कोरबा (आदिनिवासी)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री विश्वदीप के निर्देशन में ग्राम कोरकामा के मतदाताओं के बीच स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें समस्त ग्रामीणों ने संकल्प लिया की आने वाला विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष रूप से मतदान करेंगे। स्वीप प्रभारी अनिल रात्रे ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के मार्गदर्शन में कोरबा जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सभी विधानसभाओं के ग्रामों में मतदाता जागरूकता का स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें मतदाता बढ़-चढ़ कर सहभागिता निभा रहे है। इसी क्रम में कोरकोमा के मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें बिना किसी भय और प्रलोभन के शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित मतदाताओं ने शपथ लिया कि हम निर्वाचन में अपने मताधिकार का सही उपयोग करते हुए शत प्रतिशत मतदान करेंगे।