कोरबा (आदिनिवासी)| शिक्षा विभाग ने कोरबा जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों के लिए 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए। इस साल भी छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसमें 5वीं कक्षा में 97.13% और 8वीं में 93.46% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।
5वीं बोर्ड रिजल्ट: 19,065 छात्रों ने दी परीक्षा, 18,518 सफल
97.13% उत्तीर्ण दर के साथ बेहतर प्रदर्शन
कुल पंजीकृत छात्र: 19,373
परीक्षा में शामिल: 19,065
उत्तीर्ण छात्र: 18,518
उत्तीर्ण प्रतिशत: 97.13%
इस साल 5वीं कक्षा के छात्रों ने पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है, जिससे शिक्षा स्तर में सुधार दिख रहा है।
8वीं बोर्ड रिजल्ट: 17,998 में से 16,821 छात्र पास
93.46% सफलता दर के साथ अच्छा रिजल्ट
कुल पंजीकृत छात्र: 18,990
परीक्षा में शामिल: 17,998
उत्तीर्ण छात्र: 16,821
उत्तीर्ण प्रतिशत: 93.46%
8वीं कक्षा के छात्रों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है, हालांकि 5वीं की तुलना में सफलता दर थोड़ी कम रही।
सरकारी और प्राइवेट स्कूलों ने मिलकर बनाई सफलता की कहानी
इस साल के रिजल्ट से साफ है कि कोरबा जिले में शिक्षा का स्तर लगातार सुधर रहा है। शासकीय और अशासकीय दोनों तरह के स्कूलों के छात्रों ने अच्छे अंक हासिल किए हैं।