शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

खरसिया: ग्राम तिऊर में शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस कार्यक्रम संपन्न

Must Read

खरसिया (आदिनिवासी)। ग्राम तिऊर के शक्ति बुढादेव स्थल में शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वआदिवासी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम गांव में जुलूस निकालकर शहीद वीर नारायण के बलिदान को लोगों तक संदेश दिया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बुढादेव, एवं शहीद वीर नारायण सिंह के छायाचित्र पर माला अर्पण कर दी प्रज्वलित कर पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का पुष्प हार एवं गमछा से स्वागत अभिनंदन किया गया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष महेतर उरांव ने कहा कि आदिवासी समाज के नेता, जो उनका फायदा उठाकर उन्हें याद तक नहीं करते, उन्हें यह बात नहीं भूलना चाहिए कि अपने समाज के लोगों के बिना वे एक तिनके के बराबर भी नहीं हैं। हमें भी यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि अब शहीद वीर नारायण सिंह जैसे व्यक्ति हमें नहीं मिलेंगे। आयोजन में अतिथियों का आदिवासी योद्धाओं के नाम सम्मानित किया गया।

रानी दुर्गावती सम्मान उतरा बाई सिदार सरपंच ग्राम पंचायत परसकोल, राजनीति झलकारी बाई सम्मान सुलोचना देवी सरपंच ग्राम पंचायत डोमनारा, स्वच्छता सम्मान स्वच्छता समूह परसापाली, शिक्षा वीर नारायण सिंह सम्मान पुरूषोत्तम गुप्ता हालाहुली रामप्रसाद राठिया गुरदा, राजनीति गुण्डाधुर सम्मान गौतम राठिया उल्दा, सहभागिता गुण्डाधुर सम्मान बीरबल महंत बोरदी, सामाजिक बिरसा मुंडा सम्मान छत्तर सिंह सिदार परसकोल, पत्रकारिता बिरसा मुंडा सम्मान जयप्रकाश डनसेना बरगढ़ एवं आदि अतिथियों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के अतिथियों में महेतर उरांव, छतर सिंह सिदार, देवकी सिदार, सुलोचना सिदार, गौतम राठिया, अर्चना सिदार, छेदीलाल राठिया, तेजराम विदेश गोपी मेहतर विजेंद्र उतरा उमा राठिया, काशी जगत इंद्रदेव, जयसिंह सिदार, रामेश्वर सिदार, सवरीन बाई सिदार, रामलाल सिदार, पत्रकार जयप्रकाश डनसेना, कवित्री प्रियंका गुप्ता, बीरबल महंत की उपस्थिति रही।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बलौदाबाजार अग्निकांड: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष दिलीप मिरी रायपुर से गिरफ्तार

कोरबा (आदिनिवासी)। बलौदाबाजार अग्निकांड, जिसे छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े प्रशासनिक विवादों में गिना जाता है, में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के...

More Articles Like This