मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा: ऑनलाईन आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 7 नवम्बर

Must Read

रायगढ़ (आदिनिवासी)| नवोदय विद्यालय समिति के निर्देशानुसार जवाहर नवोदय विद्यालय, भूपदेवपुर, जिला-रायगढ़ में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 10 फरवरी 2024 को रायगढ़ जिले के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए ऑनलाईन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 7 नवम्बर 2023 है।


          उक्त परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थी संबंधित दस्तावेजों एवं निर्धारित प्रपत्र को पूर्णत: भरकर एवं प्रधानाध्यापक से प्रमाणित कराने के पश्चात समिति की वेबसाईट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration में ऑनलाईन आवेदन अपलोड कर सकते है।

इसके लिए आवेदक को रायगढ़ जिले का निवासी होना चाहिए तथा जिले के मान्यता प्राप्त विद्यालय से सत्र 2023-24 में कक्षा 8 वीं एवं कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत होना चाहिए। (कक्षा 9 वीं प्रवेश हेतु 8 वीं अध्ययनरत एवं कक्षा 11 वीं हेतु कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत होना चाहिए)। कक्षा 9 वीं हेतु जन्म 01.06.2007 से 31.07.2009 (दोनो दिन शामिल) के मध्य होना चाहिए एवं कक्षा 11 वीं हेतु जन्म 01.05.2009 से 31.07.2011 (दोनो दिन शामिल) के मध्य होना चाहिए।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम, दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षकों के लिए 20 रेसिडेंशियल हॉस्टल स्वीकृत!

दूरस्थ स्कूलों में अब शिक्षकों को मिलेगी रहने की सुविधा कोरबा (आदिनिवासी)| कलेक्टर अजीत वसंत ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के...

More Articles Like This