बुधवार, अक्टूबर 30, 2024

जानवी दास ने शास्त्रीय संगीत में प्रथम स्थान पाकर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया!

Must Read

दुबई में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला को प्रदर्शित करने का मिलेगा अवसर

कोरबा (आदिनिवासी)। कोरबा जिले की युवा और प्रतिभाशाली कलाकार जानवी दास ने भिलाई-दुर्ग में आयोजित प्रतिष्ठित संगीत और कला प्रतियोगिता में शास्त्रीय संगीत में प्रथम स्थान हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता कला समिति द्वारा 13 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

जानवी दास के इस अद्भुत प्रदर्शन के बाद उन्हें दुबई में आयोजित होने वाले एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रदर्शन का अवसर मिला है। उनके इस चयन से न केवल कोरबा जिले बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ा है। यह एक ऐसा क्षण है, जब जिले की यह बेटी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी संस्कृति और कला का प्रतिनिधित्व करेगी।

जानवी ने अपनी संगीत साधना का सफर जाने-माने शास्त्रीय गायक कृष्ण कुमार वैष्णव और पिंकी वैष्णव से सीखा है, जिनकी मार्गदर्शन में उन्होंने शास्त्रीय संगीत की बारीकियों को समझा और अपने हुनर को निखारा। न्यू रेलवे कॉलोनी, कोरबा में रहने वाले दिनेश दास और वंदनी दास की बेटी जानवी ने अपने इस शानदार प्रदर्शन से अपने माता-पिता और पूरे परिवार का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

उनकी इस उपलब्धि से जिले में खुशी की लहर है, वहीं जानवी के माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी ने अपने परिश्रम और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। उनके इस सफर में उन्हें जिले के लोगों का भी भरपूर सहयोग और प्रोत्साहन मिला है।

जानवी दास का यह सफर संघर्षों और कड़ी मेहनत का प्रतीक है। उनकी इस जीत ने न केवल उनके परिवार बल्कि समाज को भी प्रेरित किया है कि यदि लगन सच्ची हो, तो हर सपना साकार किया जा सकता है।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

ग्राम मलगांव, झिंगटपुर, चैनपुर, सुवाभोंडी और अमगांव का किया गया विस्थापन!

कोरबा (आदिनिवासी)| राज्य शासन की अधिसूचना क्रमांक बी-1 -11-95 -बाईस-पं-2- भाग चार दिनांक 23 फरवरी, 1999 द्वारा प्रदत्त शक्तियों...

More Articles Like This