कोरबा (आदिनिवासी)। कलेक्टर सौरभ कुमार ने मौसम में हुए परिवर्तन और बारिश की संभावनाओं को देखते हुए जिले के सभी धान केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समस्त धान उपार्जन केन्द्र के नोडल अधिकारी एवं धान खरीदी से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
चूंकि 8जिले में धान खरीदी चालू है, ऐसे में खरीदे गए धान को बारिश से बचाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी संबंधित समिति प्रबंधकों से समन्वय स्थापित कर तालपत्री आदि की समुचित व्यवस्था कराने और धान को भीगने से बचाने के निर्देश दिए हैं।