शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

कोरबा जिला में सर्व आदिवासी समाज ने आक्रोश रैली के रूप में मनाया विश्व आदिवासी दिवस

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। विश्व आदिवासी दिवस समारोह को आदिवासी समाज ने मणिपुर हिंसा के विरोध में आक्रोश रैली के रूप में कोरबा जिला के पांचो ब्लॉक व पंचायतों सहित लगभग पंद्रह स्थानो पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
करतला ब्लॉक में मानसिंह राठिया, डॉ श्याम लाल कंवर,अजय राठिया दुबराज सिंह राठिया, परदेशी राम बिंझवार के नेतृत्व में हजारों की संख्या में करतला में रैली निकाली गई।

पाली ब्लॉक में प्रातः 10 बजे से नगर भ्रमण किया गया।कार्यक्रम में कौशल सिंह राज, सेवक राम मरावी, विधायक मोहित राम केरकेट्टा, जय सिंह राज, विजय बहादुर जगत, गोंगपा राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम, सभापति जाम बाई श्याम, कटघोरा एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में छत्रपाल सिंह कंवर, लता मुकेश कंवर, रामप्रसाद कोराम, केसी कंवर, इंद्रजीत सिंह नेटी, डॉ अनील कंवर रुद्रपाल सिंह कंवर, सी एस कंवर, घनश्याम सिंह तंवर, गिरधारी लाल बिंझवार, बी एस उइके, के नेतृत्व में हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के युवा सम्मिलित हुए, नगर पंचायत दीपका, में प्रकाश कोराम, गणेश उइके, के नेतृत्व में रैली निकाली गई।

ग्राम पंचायत सिरकी, गुमिया, सिरमीना, कोरबा ब्लॉक व जिला में आदिवासी शक्ति पीठ कोरबा में मणिपुर हिंसा पर संगोष्ठी किया गया, जिसमें महापौर राजकिशोर प्रसाद, आर पी खांडे, मोहन सिंह प्रधान, शिवनारायण सिंह कंवर, मनोहर प्रताप सिंह, निर्मल सिंह राज, रमेश सिरका, गेंदालाल सिदार, सुभाष चन्द्र भगत, बी एम धुर्वे, गंगा सिंह, सेवक लाल मरावी, रूपेन्द्र पैकरा, धर्मेन्द्र सिंह ध्रुव, अश्विनी बियार, सरजू सरोटिया शंभू शक्ति सेना जंगोरायतार मातृशक्ति संघ के सुमन नेताम, क्रृष्णा राजेश, रमा राज माधुरी ध्रुव, विमला कंवर, प्रोफेसर रमोला कोराम, मोना ध्रुव, विनीता पोर्ते, सम्मत श्रोते ने सहयोग प्रदान किया।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बलौदाबाजार अग्निकांड: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष दिलीप मिरी रायपुर से गिरफ्तार

कोरबा (आदिनिवासी)। बलौदाबाजार अग्निकांड, जिसे छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े प्रशासनिक विवादों में गिना जाता है, में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के...

More Articles Like This