गुरूवार, नवम्बर 21, 2024

कलचुरी समाज का ऐतिहासिक योगदान: छत्तीसगढ़ के गौरव का हिस्सा!

Must Read

लोक स्वास्थ्य मंत्री ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध धरोहर को पुनर्स्थापित करने का संकल्प जताया

कोरबा (आदिनिवासी)| छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज कटघोरा विकासखंड में कलार समाज द्वारा आयोजित भगवान सहस्त्रबाहु जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान सहस्त्रबाहु की शिक्षाओं का उल्लेख करते हुए समाज में उनके योगदान और छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में कलार समाज की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।

भगवान सहस्त्रबाहु के आदर्शों पर चलने का आह्वान
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान सहस्त्रबाहु ने धर्म और लोककल्याण का मार्ग दिखाया था। उनकी ही तरह छत्तीसगढ़ सरकार भी राज्य के सभी नागरिकों के हितों के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ का समाज कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से मजबूत हो रहा है। उन्होंने कलार समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह समाज न केवल समृद्ध और शिक्षित है, बल्कि इसके युवा आज विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं, जो राज्य के विकास में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।

भारत को विकसित बनाने में छत्तीसगढ़ का योगदान
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित बनाने के संकल्प में छत्तीसगढ़ राज्य भी अपना योगदान दे रहा है। उन्होंने सभी समाजों, विशेषकर कलार समाज से भी आग्रह किया कि वे इस विकास यात्रा में सहभागी बनें और छत्तीसगढ़ को एक विकसित राज्य बनाने में सहयोग करें।

जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तार
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी को प्रदेश में लागू करते हुए धान को 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल में खरीदा जा रहा है। इसके अलावा, किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया गया है और तेंदूपत्ता पारिश्रमिक दर को प्रति मानक बोरा 4 हजार रुपये से बढ़ाकर 5,500 रुपये कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। रामलला दर्शन योजना और अन्य योजनाओं का लाभ भी समाज के विभिन्न वर्गों को मिल रहा है। उन्होंने घोषणा की कि इस वर्ष 14 नवंबर से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसके लिए प्रशासनिक तैयारियां कर ली गई हैं ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार: कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन
मुख्यमंत्री श्री साय ने कटघोरा के लोगों के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 100 बिस्तर वाले अस्पताल में उन्नत किया जाएगा। इससे कटघोरा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी और मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।

विकास कार्यों की नई घोषणाएं
मुख्यमंत्री श्री साय ने कटघोरा-अम्बिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के चकचकवा पहाड़ स्थित चौक को भगवान सहस्त्रबाहु के नाम पर रखने की घोषणा की, जो समाज के लिए एक गर्व का विषय है। इसके साथ ही, उन्होंने कटघोरा विश्राम गृह के उन्नयन की घोषणा भी की, जिससे बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों को ठहरने की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

समाज के विकास में शिक्षा का महत्व: प्रतिभाओं का सम्मान
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कलार समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन की पहल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी मेलजोल बढ़ता है और युवा एक-दूसरे से जुड़ते हैं, जिससे नए संबंधों की शुरुआत होती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कलार समाज के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उन्हें भविष्य में समाज के विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

कलचुरी समाज का छत्तीसगढ़ के विकास में योगदान
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में कलचुरी समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। राज्य के शिलालेखों और पुरातात्विक धरोहरों में कलचुरी राजाओं की महानता और समाज के प्रति उनके योगदान का प्रमाण मिलता है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया गया और अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में यह राज्य तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है।

अन्य गणमान्य अतिथियों का संबोधन और समाज का समर्थन
कटघोरा के विधायक प्रेमचंद पटेल ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 100 बिस्तर में बदलने और अन्य विकास कार्यों की मांग रखी। इस अवसर पर उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, नगर पालिका कटघोरा के अध्यक्ष रतन मित्तल, समाज के अध्यक्ष रामगोपाल डिक्सेना, पूर्व विधायक विनय जायसवाल, कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी, डीएफओ अरविंद पीएम, जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग, एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी समारोह में उपस्थिति दर्ज की।

भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री श्री साय और अन्य अतिथियों ने भगवान सहस्त्रबाहु के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री का समाज के लोगों द्वारा गजमाला से भव्य स्वागत किया गया।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बलौदाबाजार अग्निकांड: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष दिलीप मिरी रायपुर से गिरफ्तार

कोरबा (आदिनिवासी)। बलौदाबाजार अग्निकांड, जिसे छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े प्रशासनिक विवादों में गिना जाता है, में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के...

More Articles Like This