रविवार, सितम्बर 8, 2024

18 एवं 19 को पाली महोत्सव का भव्य आयोजन: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत करेंगे शुभारंभ

Must Read

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेंगे लोग; बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल, छालीवुड के सितारे अनुज शर्मा एवं सहदेव दिरदो का रंगारंग कार्यक्रम

कोरबा (आदिनिवासी)। महाशिवरात्रि के अवसर पर 18 व 19 फरवरी को पाली के केराझरिया मैदान में भव्य पाली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक प्रदर्शनियों का भी स्टाॅल लगाया जाएगा।

महोत्सव में दोपहर 01 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत हो जाएगी। पहले दिन बाॅलीवुड सिंगर सुश्री पलक मुच्छल, छत्तीसगढ़ी गायक पद्मश्री अनुज शर्मा, बचपन का प्यार फेम सहदेव दिर्दो एवं कठपुतली नृत्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

पाली महोत्सव के पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा संस्कृति विभाग मंत्री श्री अमरजीत भगत शामिल होंगे। शुभारंभ समारोह मुख्य अतिथि के मौजूदगी में दोपहर 03 बजे से प्रारंभ होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं स्टाम्प) मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पाली तानाखार क्षेत्र के विधायक श्री मोहितराम केरकेट्टा, कटघोरा विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर, रामपुर विधायक श्री ननकी राम कंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, जनपद पंचायत पाली अध्यक्ष श्रीमती दुलेश्वरी सिदार, नगर पंचायत पाली अध्यक्ष श्री उमेश चंद्रा, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय, गौसेवा आयोग के सदस्य श्री प्रशांत मिश्रा, कृषक परिषद के सदस्य श्री अमन पटेल, राज्य श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री नवीन सिंह, राज्य योग आयोग के सदस्य श्री रवि बक्स, खाद्य आयोग के सदस्य श्री हरिश परसाई, छत्तीसगढ़ मछुआ आयोग के सदस्य श्रीमती अमृता निषाद, श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री नरेश देवांगन, बीज निगम के सदस्य श्री रमेश अहिर, राज्य मदरसा बोर्ड के सदस्य डाॅ. शेख इश्तियाक एवं सरपंच ग्राम पंचायत केराझरिया श्री सत्यनारायण पैंकरा शामिल होंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगी शाम, पलक मुच्छल एवं अनुज शर्मा के गायिकी का दर्शकगण लेंगे आनंद – दो दिवसीय पाली महोत्सव में इस बार भव्य आयोजन होने जा रहा है। महोत्सव के दौरान राष्ट्रीय स्तरीय कलाकार अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। 18 फरवरी को बाॅलीवुड सिंगर पलक मुच्छल, छत्तीसगढ़ी गायक अनुज शर्मा और बचपन का प्यार फेम सहदेव दिर्दो आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

पहले दिन दोपहर 01 बजे स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। दोपहर 02 बजे जय बूढ़ादेव लोक कला मंच बालको द्वारा ददरिया, हुरकीबार, गौराजस झांकी आदि की प्रस्तुति दी जाएगी। दोपहर 02ः30 बजे श्री बसंत बघेल पंथी नृत्य की प्रस्तुति देंगे। शाम 04 बजे जबलपुर की टीम द्वारा शिव झांकी प्रस्तुत की जाएगी। साढ़े 04 बजे रजी मोहम्मद पियानो वादन करेंगे। शाम 04ः50 बजे बिलासपुर की टीम द्वारा कठपुतली नृत्य प्रस्तुत की जाएगी।

05ः15 बजे नासिर निंदर द्वारा सुफियाना प्रस्तुति दी जाएगी। 05ः45 बजे बाॅलीवुड डांस ग्रुप की प्रस्तुति होगी। 06 बजे सिराज खान द्वारा जसगीत, शिवभजन एवं सुगम संगीत की प्रस्तुति होगी। 06ः30 बजे सहदेव दिर्दो गायन करेंगे। 06ः45 बजे बाॅलीवुड डांस ग्रुप की प्रस्तुति होगी। 07 बजे पद्मश्री अनुज शर्मा छत्तीसगढ़ी गायन प्रस्तुत करेंगे। 08ः15 बजे बाॅलीवुड गायिका पलक मुच्छल अपनी गायिकी की प्रस्तुति देंगी।

पाली महोत्सव में विभिन्न विभाग व संस्थानों के लगेंगे स्टॉल – पाली महोत्सव के दौरान विभिन्न शासकीय विभागों व औद्योगिक संस्थानों की ओर से स्टाल भी लगाए जाएंगे। महोत्सव में जिनके स्टाल लगेंगे उसमें पुलिस कंट्रोल रूम (निजात), एनटीपीसी, बाल्को, एसईसीएल, क्रेडा, सीएसईबी, पीएचई, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, आदिवासी विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग ( फूड स्टॉल), महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (जिला पंचायत), कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, उद्यानिकी विभाग मत्स्य पालन विभाग पशु चिकित्सा विभाग नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, विभाग (उत्पाद) के स्टॉल लगेंगे।


- Advertisement -
  • nimble technology
[td_block_social_counter facebook="https://www.facebook.com/Adiniwasi-112741374740789"]
Latest News

शिक्षा के बिना जीवन अधूरा: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय!

रायगढ़ (आदिनिवासी)| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायगढ़ जिले के गढ़उमरिया में शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय का विधिवत...

More Articles Like This