गुरूवार, दिसम्बर 12, 2024

शिक्षकों के लिए खुशखबरी, कोरबा में बनेंगे 20 आवासीय हॉस्टल, 9 करोड़ की मंजूरी!

Must Read

शिक्षकों को आवास की कमी से राहत मिलेगी।

कोरबा (आदिनिवासी)| कोरबा जिले के दूरस्थ और आदिवासी बहुल क्षेत्रों में शिक्षकों की आवासीय समस्या को हल करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। इन इलाकों में शिक्षकों को अक्सर रहने की सुविधा नहीं मिल पाती, जिसके चलते वे कई किलोमीटर का सफर तय कर स्कूल पहुंचते हैं या फिर मजबूरी में किराए के तंग कमरों में रहकर अपना काम चलाते हैं। इन मुश्किल हालातों के बीच शारीरिक थकावट और आर्थिक बोझ का सामना करते हुए शिक्षकों का ध्यान शिक्षण कार्य में पूरी तरह से नहीं लग पाता था।

अब, इस समस्या के समाधान के लिए जिला खनिज संस्थान न्यास (DMF) से 20 आवासीय हॉस्टल के निर्माण की मंजूरी दे दी गई है। इन हॉस्टलों के निर्माण के लिए 9 करोड़ 12 लाख 90 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। आने वाले दिनों में इन हॉस्टलों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, जिससे दूरस्थ इलाकों के शिक्षकों को राहत मिलेगी और विद्यार्थियों को भी नियमित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।

दूरस्थ इलाकों के स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को आवास की भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। कई शिक्षक या तो लंबी दूरी तय कर विद्यालय पहुंचते हैं या फिर पास में किराए पर तंग कमरों में रहने को मजबूर होते हैं। कई बार स्कूलों के पास कमरा नहीं मिलता, जिससे शिक्षक स्कूल आने-जाने में थकावट महसूस करते हैं और आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। इस समस्या का असर सीधे उनके शिक्षण कार्य पर पड़ता है, क्योंकि थकावट के कारण वे अपनी पूरी ऊर्जा से पढ़ा नहीं पाते।

कोरबा जिला प्रशासन ने छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर इन समस्याओं का समाधान निकालने के लिए 20 आवासीय हॉस्टल के निर्माण का प्रस्ताव रखा, जिसे मंजूरी मिल गई है। इसके लिए 9 करोड़ 12 लाख 90 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। इन आवासीय हॉस्टलों का निर्माण कार्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (RES) और लोक निर्माण विभाग (PWD) के माध्यम से किया जाएगा।

इन हॉस्टलों में पास के स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक रहेंगे, जिससे उन्हें रोज-रोज लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। साथ ही, स्थानीय स्तर पर उनके रहने की स्थायी व्यवस्था होने से वे मानसिक और शारीरिक रूप से अधिक स्वस्थ रहेंगे।

इन 20 हॉस्टलों का निर्माण कोरबा जिले के चार ब्लॉकों – पोड़ी-उपरोड़ा, कोरबा, पाली और करतला के दूरस्थ संकुलों में किया जाएगा। इन हॉस्टलों के निर्माण कार्य के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (RES) और लोक निर्माण विभाग (PWD) को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है।

10 हॉस्टल, 41.69 लाख रुपये प्रति हॉस्टल

इन 10 संकुलों में हॉस्टल का निर्माण RES द्वारा किया जाएगा

संकुल श्यांग (कोरबा ब्लॉक)
संकुल अजगरबहार (कोरबा ब्लॉक)
संकुल लेमरू (कोरबा ब्लॉक)
संकुल कुदमुरा (कोरबा ब्लॉक)
संकुल बरपाली (करतला ब्लॉक)
संकुल करतला (करतला ब्लॉक)
संकुल कोरकोमा (करतला ब्लॉक)
संकुल रामपुर (करतला ब्लॉक)
संकुल रंजना (कटघोरा ब्लॉक)
संकुल कटघोरा (कटघोरा ब्लॉक)
इन 10 हॉस्टलों के निर्माण के लिए प्रत्येक हॉस्टल पर 41 लाख 69 हजार रुपये का खर्च किया जाएगा।

10 हॉस्टल, 49.60 लाख रुपये प्रति हॉस्टल

इन 10 संकुलों में हॉस्टल का निर्माण लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा किया जाएगा

संकुल पसान (पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक)
संकुल मोरगा (पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक)
संकुल जटगा (पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक)
संकुल कोरबी (पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक)
संकुल जेमरा (पाली ब्लॉक)
संकुल तिवरता (पाली ब्लॉक)
संकुल उतरदा (पाली ब्लॉक)
संकुल चोढ़ा (पाली ब्लॉक)
संकुल सिल्ली (पाली ब्लॉक)
संकुल सपलवा (पाली ब्लॉक)
इन 10 हॉस्टलों के निर्माण के लिए प्रत्येक हॉस्टल पर 49 लाख 60 हजार रुपये का खर्च किया जाएगा।

शिक्षकों ने इस पहल का स्वागत किया है और इसे उनकी बड़ी समस्या का समाधान बताया है। शिक्षकों का कहना है कि अब उन्हें आवास की चिंता नहीं करनी पड़ेगी और वे स्कूल के करीब रहकर नियमित रूप से पढ़ाने का काम कर पाएंगे।

जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार और बदलाव किए जा रहे हैं। शिक्षक आवास की व्यवस्था का यह कदम जिले की शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाएगा। शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित होने से विद्यार्थियों को भी समय पर पढ़ाई का लाभ मिलेगा, इसके साथ ही आने वाले समय में यह कदम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

रायगढ़ अग्निवीर भर्ती रैली में हादसा: 20 वर्षीय युवक की मृत्यु, जानिए पूरी खबर!

सिकलसेल बीमारी की वजह से युवक की जान गई, मेडिकल जांच की अनिवार्यता पर सवाल रायगढ़ (आदिनिवासी)| रायगढ़ के बोईरदादर...

More Articles Like This