गुरूवार, जुलाई 17, 2025

छत्तीसगढ़: गोंड समाज विवाह में गोंडवाना गोंड महासभा अध्यक्ष-महासचिव ने दिया आशीर्वाद

Must Read

“गोंड समाज के विवाह समारोह में गोंडवाना गोंड महासभा की उपस्थिति”

कोरबा (आदिनिवासी)। छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा कोरबा के जिलाध्यक्ष श्रीमती जे बी कारपे और महासचिव सर्जुन सिंह जगत ने अपनी धर्मपत्नी सरोज जगत के साथ गोंड समाज में आयोजित एक विवाह समारोह में शिरकत कर नवविवाहित जोड़े को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

इस अवसर पर, जिलाध्यक्ष श्रीमती जे बी कारपे ने गोंड समाज के विवाह समारोहों में आशीर्वाद देने की परंपरा के गहन महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह रीति नवविवाहित जोड़ों को समुदाय के भीतर स्वीकार्यता प्रदान करती है और समाज की एकता का सुदृढ़ प्रतीक है। श्रीमती कारपे ने इस बात पर जोर दिया, “हमारी आदिवासी संस्कृति और जीवनशैली हमारी विशिष्ट पहचान है और हम सभी का कर्तव्य है कि हम इसे सहेजें और निरंतर आगे बढ़ाएं।” गोंडवाना गोंड महासभा के पदाधिकारियों ने नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएँ देते हुए उनके सुखमय दांपत्य जीवन की कामना की।

इस मंगल अवसर पर गोंड समाज के गणमान्यजन एवं सदस्यगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपनी समृद्ध सांस्कृतिक और परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुरूप विवाह समारोह का गरिमामय आयोजन किया। यह आयोजन न केवल दो आत्माओं के मिलन का साक्षी बना, बल्कि गोंड समाज की मजबूत सामुदायिक भावना और जीवंत परंपराओं का भी परिचायक रहा।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

धान बेचने के लिए जरूरी हुआ फार्मर आईडी: समर्थन मूल्य पर धान विक्रय के लिए 30 अगस्त तक कराएं पंजीकरण

कोरबा (आदिनिवासी)। राज्य सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान खरीदी प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और प्रभावी...

More Articles Like This