रविवार, सितम्बर 8, 2024

पेंशन हितग्राही जोन कार्यालय पहुंचकर करायें आनलाईन अपडेट

Must Read

हितग्राहियों का बैंक में आधार लिंक नहीं होने व बैंक खाता बंद होने के कारण वापस हो रही पेंशन

शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन एवं मुख्यमंत्री पेंशन योजना के हितग्राहियों को पेंशन राशि एन.एस.ए.पी. के माध्यम से समाज कल्याण विभाग कोरबा के द्वारा आनलाईन पेंशन भुगतान किया जा रहा हैं, किन्तु उक्त हितग्राहियों का बैंक में आधार लिंक नहीं होने एवं बैंक खाता बंद होने के कारण उनकी पेंशन वापस हो रही है।

कोरबा (आदिनिवासी)। विभिन्न पेंशन हितग्राहियों का बैंक में आधार लिंक नहीं होने व बैंक खाता बंद होने के कारण उनकी पेंशन वापस हो रही है, हितग्राहियों को समय पर पेंशन प्राप्त हों, उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस हेतु आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने जोन उप प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे हितग्राहियों से संपर्क कर उन्हें बताएं कि वे बैंक में आधार लिंक कराने एवं बैंक खाता को चालू करवाने के बाद हितग्राही आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ निगम के जोन कार्यालय पेंशन शाखा में उपस्थित होकर आनलाईन अपडेट अनिवार्य रूप से करवाएं।

विभिन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों की पेंशन वापस न हो, उन्हें समय पर पेंशन मिले, इसके लिए बैंक में आधार लिंक कराना व बैंक खाता चालू करवाना आवश्यक है। आयुक्त श्री पाण्डेय ने निगम के सभी जोन के जोन उप प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे हितग्राहियों से संपर्क कर उन्हें बताएं कि वे बैंक में आधार लिंक कराने एवं बैंक खाता को चालू करवाने के बाद अपना आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ निगम के जोन कार्यालय पेंशन शाखा में स्वयं उपस्थित होकर आनलाईन अपडेट अनिवार्य रूप से करवाएं ताकि उन्हें समय पर पेंशन का भुगतान प्राप्त हो सके।


- Advertisement -
  • nimble technology
[td_block_social_counter facebook="https://www.facebook.com/Adiniwasi-112741374740789"]
Latest News

शिक्षा के बिना जीवन अधूरा: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय!

रायगढ़ (आदिनिवासी)| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायगढ़ जिले के गढ़उमरिया में शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय का विधिवत...

More Articles Like This