कोरबा में 5 नवंबर को होगा एक दिवसीय आयोजन, स्थानीय संस्कृति के संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर
कोरबा (आदिनिवासी)। कोरबा जिले के घण्टाघर चौक स्थित ओपन ऑडिटोरियम में 5 नवंबर को एक दिवसीय राज्योत्सव-2024 का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को संजोने और प्रस्तुत करने का उद्देश्य है। इस आयोजन में स्थानीय संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ देश की विविधताओं से परिचय कराना और पर्यटन की संभावनाओं को प्रोत्साहन देना प्रमुख उद्देश्य रहेगा।
राज्योत्सव-2024 के इस विशेष कार्यक्रम में जिले के ख्यातिप्राप्त कलाकारों को देशभक्ति गीत, छत्तीसगढ़ी लोकगीत, लोक नृत्य, नृत्य नाटिका, शास्त्रीय संगीत और गायन के प्रदर्शन का सुनहरा अवसर मिलेगा। इस आयोजन में प्रदर्शन के इच्छुक कलाकारों से आग्रह किया गया है कि वे आवश्यक दस्तावेज, सीडी, पेन ड्राइव, गूगल फॉर्म में अपलोड, या वेबसाइट लिंक (जैसे यूट्यूब लिंक) के साथ 30 अक्टूबर दोपहर 2 बजे तक अपनी प्रविष्टियां जमा करें।
प्रस्तुति के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने हेतु इच्छुक कलाकार कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरबा में आवश्यक जानकारी और दिशा-निर्देश प्राप्त कर सकते हैं। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करना है बल्कि जिले के पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर को भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित करना है।