चयन प्रक्रिया पूरी, चयनित उम्मीदवार जल्द संभालें जिम्मेदारी।
कोरबा (आदिनिवासी)| जिला पंचायत कार्यालय द्वारा आवास मित्र और समर्पित मानव संसाधन पदों के लिए दावा और आपत्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। चयन समिति के अनुमोदन के उपरांत यह सूची कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है और साथ ही जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.korba.gov.in पर भी उपलब्ध कराई गई है।
सहायक परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार, संशोधित अंतिम मेरिट सूची में चयनित अभ्यर्थियों को 12 दिसंबर 2024 तक संबंधित जनपद पंचायत में अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
ऐसे अभ्यर्थी, जिनका चयन एक से अधिक क्लस्टर के लिए हुआ है, उन्हें किसी एक क्लस्टर में कार्यभार ग्रहण करना होगा। इसके बाद शेष क्लस्टरों के लिए संबंधित जनपद पंचायत में अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जमा करना होगा। इसके आधार पर अन्य क्लस्टरों के लिए प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा।