शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

शिक्षा से समाज का विकास: रायगढ़ के मेगा पीटीएम में शिक्षण के महत्व पर जोर!

Must Read

एसएमडीसी और प्राचार्य ने पालकों को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए किया प्रेरित

रायगढ़ (आदिनिवासी)|कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में पीएमश्री नटवर इंग्लिश स्कूल,रायगढ़ में मेगा पीटीएम (पालक शिक्षक बैठक) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 300 पालक, शिक्षकगण, और एसएमडीसी (स्कूल मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट कमिटी) के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर सिंह गौतम और सुरेश गोयल समेत सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत एसएमडीसी के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर सिंह गौतम के भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “शिक्षा ही वह माध्यम है, जिससे विद्यार्थी अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं और देश-दुनिया में नाम रोशन कर सकते हैं।” उन्होंने बताया कि शिक्षा न केवल व्यक्ति बल्कि समाज, संस्था और राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने सभी पालकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर स्कूल प्राचार्य से मिलने की बात कही।

एसएमडीसी के हिन्दी माध्यम अध्यक्ष सुरेश गोयल ने पीएमश्री नटवर स्कूल की विशिष्टता और जिले में उसकी अहमियत पर जानकारी दी। उन्होंने पालकों को स्कूल द्वारा दी जा रही सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में भी अवगत कराया।

कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं में मनीष सोलंकी और कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कलेत प्रमुख रहे। मनीष सोलंकी ने पालकों से अनुरोध किया कि वे किसी भी प्रकार की समस्या होने पर एसएमडीसी के समक्ष अपनी बात रखें, ताकि समाधान निकाला जा सके। राजेन्द्र कलेत ने आईडी कार्ड की उपयोगिता और उसकी महत्वता पर जोर दिया।

प्राचार्य श्रीमती रूबी वर्गीस ने अपने उद्बोधन में पालकों और बच्चों के संबंधों को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “आज के समय में सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य योजनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए बच्चों का जीवन स्तर सुधार रही है।” प्राचार्या ने पालकों से अपने बच्चों की शिक्षा पर अधिक ध्यान देने का आग्रह किया ताकि वे अपने भविष्य को संवार सकें।

श्रीमती गायत्री स्वर्णकार ने शिक्षक और पालकों की जिम्मेदारियों पर बात करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान पालकों को मंच पर आकर अपने विचार साझा करने का मौका दिया गया, जिसमें कई पालकों ने अपने अनुभव और सुझाव प्रस्तुत किए।

समारोह के अंत में प्रहलाद पटेल ने सभी उपस्थित पालकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन विकास मिश्रा द्वारा किया गया, और अंत में प्राचार्य ने हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम दोनों के शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए समारोह के सफल संचालन की प्रशंसा की।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बलौदाबाजार अग्निकांड: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष दिलीप मिरी रायपुर से गिरफ्तार

कोरबा (आदिनिवासी)। बलौदाबाजार अग्निकांड, जिसे छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े प्रशासनिक विवादों में गिना जाता है, में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के...

More Articles Like This