शुक्रवार, अक्टूबर 18, 2024

जल जीवन मिशन से घर-घर पहुंचा पेयजल!

Must Read

महिलाओं को मिला आराम, समय की बचत के साथ जीवन में बदलाव

कोरबा (आदिनिवासी)| जल जीवन मिशन के तहत केंद्र और राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखाई दे रहा है। कोरबा जिला मुख्यालय के विकासखंड कटघोरा के ग्राम पंचायत सलोरा (क) में यह योजना सफलतापूर्वक लागू की गई है। यहां के 212 घरों में नल कनेक्शन दिए गए हैं, जिससे ग्रामीणों को पेयजल की उपलब्धता घर पर ही हो रही है। योजना के अंतर्गत 33.27 लाख रुपये की लागत से जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा रेट्रोफिटिंग कार्य पूरा किया गया है।

इस योजना के लागू होने से ग्रामीणों में विशेषकर महिलाओं में खुशी का माहौल है। पहले उन्हें पेयजल लाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती थी, खासकर श्रीमती संकुतला डांडे और श्रीमती मीना जैसी महिलाएं जिन्हें हर रोज़ हैंडपंप से पानी लाना पड़ता था। बारिश और ठंड के मौसम में यह काम और भी मुश्किल हो जाता था। अब घर पर ही नल के माध्यम से साफ पानी मिलने से इन महिलाओं को समय की बचत हो रही है, और वे अपने अन्य घरेलू कार्यों में ज्यादा समय दे पा रही हैं।

श्रीमती संकुतला डांडे ने कहा, “अब हमें नल से पानी मिल रहा है, जिससे हमें रोज़ाना बाहर जाकर हैंडपंप से पानी लाने की समस्या खत्म हो गई है। इससे हमारा बहुत सारा समय बच रहा है, जिसे हम घर के अन्य कामों में लगा सकते हैं।” वहीं श्रीमती मीना ने भी योजना की सराहना की और कहा, “पहले हमें काफी मेहनत करनी पड़ती थी, लेकिन अब यह मुश्किल नहीं रही।”

योजना का क्रियान्वयन और उत्सव

योजना का सफल क्रियान्वयन ग्राम पंचायत और ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी के साथ किया गया। 16 अक्टूबर 2024 को ग्राम सभा का आयोजन कर “हर घर जल” उत्सव मनाया गया, जिसमें ग्रामीणों की उपस्थिति में योजना का हस्तांतरण ग्राम पंचायत को किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को स्वच्छता और पानी के उचित उपयोग के प्रति जागरूक किया गया।

ग्रामवासियों ने इस योजना के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसके सफल संचालन के प्रति प्रतिबद्धता जताई। योजना के क्रियान्वयन में स्थानीय प्रशासन, सरपंच, और ग्रामीणों की संयुक्त भागीदारी रही, जिससे इस योजना को सफलतापूर्वक लागू किया जा सका।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

खेल के मैदान पर महिलाओं का परचम: रायगढ़ में महिला खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न!

खिलाड़ियों ने दिखाया साहस और कौशल, नए कीर्तिमान स्थापित किए रायगढ़| कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में रायगढ़ स्टेडियम, बोईरदादर...

More Articles Like This