कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में भव्य आयोजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी शाम
कोरबा (आदिनिवासी)। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 5 नवंबर की शाम को जिला मुख्यालय के घंटाघर चौक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन थियेटर मैदान में जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह की गरिमा को बढ़ाने के लिए सांसद कोरबा श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत, विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, विधायक रामपुर फूलसिंह राठिया, विधायक पाली तानाखार तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम, महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे।
समारोह में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक धरोहर की झलक पेश करने के लिए छत्तीसगढ़ी लोक गायक सुनील सोनी सहित अन्य स्थानीय कलाकार अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहेंगे। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का अद्भुत प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय नृत्य, गीत और लोक कला को प्रमुखता से प्रस्तुत किया जाएगा।
विभागीय प्रदर्शनी: विकास की यात्रा की झलक
राज्योत्सव के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा विकास की झलक प्रस्तुत करती प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी, जिनके माध्यम से जिले के विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। यह प्रदर्शनी दर्शकों को जिले की विकास यात्रा के बारे में जागरूक करेगी और योजनाओं की प्रगति से परिचित कराएगी। इसके अतिरिक्त, छत्तीसगढ़ी व्यंजनों और सेल्फी जोन भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे, जहां दर्शक छत्तीसगढ़ के स्वाद और संस्कृति का आनंद उठा सकेंगे।