भिलाईनगर (आदिनिवासी)। भिलाई इस्पात संयंत्र के एससी-एसटी कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र एससी-एसटी इम्प्लॉई एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय इस्पात मंत्री, श्री एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की। यह सौजन्य भेंट नई दिल्ली में आयोजित की गई, जिसमें प्रतिनिधियों ने कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
एससी-एसटी कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में प्रमोशन, कार्यस्थल पर भेदभाव और रोजगार में सुरक्षित अवसरों की कमी जैसे मुद्दे शामिल हैं। संगठन ने मंत्री को अवगत कराया कि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान कर्मचारियों के हित में होगा और इससे संगठन के कार्यप्रणाली में भी सकारात्मक बदलाव आएंगे।
भिलाई इस्पात संयंत्र एससी-एसटी इम्प्लॉई एसोसिएशन के इस प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष आनंद रामटेके, कार्यकारिणी अध्यक्ष दीनानाथ प्रसाद, उपाध्यक्ष किशोर कन्नौजे, महासचिव संतोष कुमार ठाकुर और नेत्र पाल सहित कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
इस मुलाकात का उद्देश्य एससी-एसटी कर्मचारियों की जायज़ मांगों को प्रभावी तरीके से सरकार तक पहुंचाना था। एसोसिएशन का कहना है कि इन कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए और वे भी अन्य कर्मचारियों की तरह समान अवसरों के हकदार हैं। यह पहल न सिर्फ कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करती है कि संयंत्र में कार्यस्थल का माहौल न्यायसंगत और समावेशी बना रहे।
केंद्रीय इस्पात मंत्री से हुई इस बैठक से उम्मीद की जा रही है कि सरकार जल्द ही इन मुद्दों का संज्ञान लेकर समाधान प्रदान करेगी।