रायगढ़ (आदिनिवासी)। जनसाधारण की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में जिले भर से नागरिक पहुंचे और कलेक्टर कार्तिकेय गोयल को अपनी समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन सौंपे। कलेक्टर श्री गोयल ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का तुरंत निराकरण करने और शेष आवेदनों का जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए।
घरघोड़ा निवासी शांति बाई शर्मा, जो कि 55 वर्ष की हैं और दोनों पैरों से पूर्णत: दिव्यांग हैं, ने बैटरी चलित ट्राइसाइकिल की मांग की। उन्होंने बताया कि उन्हें चलने-फिरने में काफी कठिनाई होती है। कलेक्टर श्री गोयल ने समाज कल्याण विभाग को इस मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसी प्रकार, रायगढ़ के कीरोड़ीमल नगर निवासी श्री रामाशिष मेहता ने भी अपनी दिव्यांगता के कारण बैटरी चलित साइकिल की मांग की। वे वर्तमान में हाथ से चलने वाली साइकिल का उपयोग कर रहे हैं, जिससे उन्हें काफी कठिनाई होती है। कलेक्टर श्री गोयल ने उनके मामले में भी समाज कल्याण विभाग को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पंजरी प्लांट, रायगढ़ निवासी प्रेम सिंह राजपूत ने अपने वार्ड में नाली पर हुए कब्जे की शिकायत की। उन्होंने बताया कि नाली को पाटकर कब्जा किया गया है, जिससे नाली का पानी सड़क पर बह रहा है और डेंगू का खतरा बढ़ रहा है। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
बालसंमुद रायगढ़ निवासी सुखदेव चौहान ने अपने राशन कार्ड बनवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि वे दिव्यांग हैं और उनके पास जीवन यापन का कोई साधन नहीं है। कलेक्टर श्री गोयल ने आयुक्त नगर निगम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
विकास खंड घरघोड़ा के ग्राम पंचायत बगचबा के ग्रामीणों ने सीसी रोड के गलत मापदंड और गुणवत्ताहीन निर्माण की शिकायत की। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में स्वीकृत सीसी रोड का निर्माण निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं करते हुए गुणवत्ताहीन तरीके से किया जा रहा है। कलेक्टर श्री गोयल ने जनपद सीईओ घरघोड़ा को इस मामले में उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।
उच्चभिट्टी निवासी सुनीता देवी, जो पति-पत्नी दोनों दिव्यांग हैं, ने पीएम आवास योजना के तहत घर बनवाने की मांग की। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को पात्रता परीक्षण कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।
महापल्ली निवासी अमृता सूपकार ने महतारी वंदन योजना का लाभ प्रदान करने की मांग की। उन्होंने बताया कि वह अंत्योदय कार्डधारी गरीब महिला हैं। कलेक्टर श्री गोयल ने डीपीओ महिला बाल विकास को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जितेंद्र यादव, अपर कलेक्टर राजीव कुमार पांडेय, आयुक्त नगर निगम सुनील कुमार चंद्रवंशी, एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर महेश शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।