गुरूवार, सितम्बर 19, 2024

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक: जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आगाज 21 नवम्बर से

Must Read

प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम कोरबा में सम्पन्न होगी प्रतियोगिताएं; आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने आदेश जारी कर निगम के अधिकारी कर्मचारियों को सौंपे दायित्व

कोरबा (आदिनिवासी)। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 के अंतर्गत जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 21 नवम्बर से प्रारंभ होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों से संबंधित विविध प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराई जाएगी। कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने आदेश जारी कर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन सम्पन्न कराने हेतु निगम के अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व सौपते हुए सफल आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

यहॉं उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने एवं इनके प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु राज्य के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन राज्य शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप किया जा रहा है। नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्र में वार्ड स्तरीय, जोन स्तरीय एंव कलस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन सम्पन्न किया जा चुका है। इसकी अगली कड़ी में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 21 नवम्बर से 26 नवम्बर तक टी.पी.नगर कोरबा स्थित प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम परिसर में सम्पन्न कराया जाएगा।

आयुक्त श्री पाण्डेय ने तत्संबंध में आदेश जारी कर खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न दायित्व निगम के अधिकारी कर्मचारियों को सौपे हैं तथा क्रीडा स्थल में टेंट व मैदान संबंधी व्यवस्थाएं पंजीयन एवं डाटा संग्रहण, साफ-सफाई व शौचालय व्यवस्था, लाईट, माईक, पेयजल, भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जाने एवं खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के निर्देश दिए हैं। उन्होने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक हेतु गठित कलस्टर स्तरीय समितियों से भी कहा है कि वे 21 नवम्बर से 26 नवम्बर तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे कलस्टर स्तरीय विजेता प्रतिभागियों को जिला स्तरीय आयोजन हेतु प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम परिसर में उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं।


- Advertisement -
  • nimble technology
[td_block_social_counter facebook="https://www.facebook.com/Adiniwasi-112741374740789"]
Latest News

बालको मेडिकल सेंटर द्वारा आयोजित किया जाएगा द्वितीय बीएमसी छत्तीसगढ़ वार्षिक कैंसर कॉन्क्लेव-2024

रायपुर/छत्तीसगढ़ (आदिनिवासी)। मध्य भारत में ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी बालको मेडिकल सेंटर (बीएमसी) ने वार्षिक बीएमसी छत्तीसगढ़ कैंसर...

More Articles Like This