गुरूवार, अगस्त 28, 2025

केन्द्रीय छात्रवृत्ति 2025-26: कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आवेदन व सत्यापन की अंतिम तिथि 10 सितंबर

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रवर्तित छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत आवेदन, नवीनीकरण और सत्यापन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। राज्य कार्यालय द्वारा छात्रवृत्ति पोर्टल 4 अगस्त 2025 से सक्रिय कर दिया गया है। छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों एवं शैक्षणिक संस्थाओं को कई तकनीकी और दस्तावेजीय प्रक्रियाएं समय-सीमा में पूरी करनी होंगी।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वर्ष भी पूर्व सत्र की तरह विद्यालयों का जियो टैगिंग, कक्षा-वार और जाति-वार सारांश प्रतिवेदन, ओटीआर (One Time Registration), ई-केवाईसी (e-KYC) और आईएनओ/एचओआई सत्यापन आवश्यक होंगे। इन सभी कार्यों के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद ही विद्यार्थी अपने लॉगिन के माध्यम से छात्रवृत्ति नवीनीकरण कर सकेंगे।

विद्यार्थी अपने लॉगिन में विद्यार्थी कोड, पंजीकृत मोबाइल नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से प्रवेश कर सकेंगे। ये विवरण विद्यालय लॉगिन पर ‘पंजीकृत विद्यार्थियों की स्थिति’ रिपोर्ट में उपलब्ध हैं।

विशेष रूप से सीएससी योजना (Central Sector Scheme) के तहत आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए ओटीआर नंबर अनिवार्य है। यदि यह ओटीआर नंबर विद्यालय द्वारा दर्ज और सत्यापित किया जा चुका है, तो विद्यार्थी लॉगिन में संबंधित जानकारी स्वतः प्री-फिल हो जाएगी। अन्यथा, विद्यार्थी को स्वयं लॉगिन कर ओटीआर की जानकारी दर्ज करनी होगी, जिसमें नाम, जन्मतिथि, लिंग और आधार संख्या का ओटीआर से मिलान अनिवार्य होगा।

छात्रवृत्ति आवेदन में इस बार एपीपीएआरआईडी (Automated Permanent Academic Account Registry – APAAR ID) पंजीकरण का विकल्प भी विद्यार्थियों को दिया गया है, जो शैक्षणिक पहचान के लिए भविष्य में उपयोगी हो सकता है।

महत्वपूर्ण तिथि:
कक्षा 9वीं से 12वीं के पात्र विद्यार्थियों के लिए पंजीयन और सत्यापन की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।

जिला शिक्षा विभाग ने समस्त प्रधानाचार्यों, विद्यालय प्रभारियों और विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे समय रहते समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर छात्रवृत्ति का लाभ सुनिश्चित करें।

छात्रवृत्ति योजनाओं की यह प्रक्रिया आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। समय पर समस्त दस्तावेज़ी व डिजिटल सत्यापन सुनिश्चित कर विद्यार्थी शैक्षणिक सत्र के दौरान वित्तीय सहायता का लाभ ले सकते हैं।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बस्तर बाढ़ त्रासदी: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिए सख्त निर्देश – हर पीड़ित तक पहुँचे राहत, प्रशासन चौकन्ना रहे

रायपुर/बस्तर  (आदिनिवासी) | बस्तर संभाग में हाल की भीषण बाढ़ से प्रभावित परिवारों की पीड़ा को कम करने के...

More Articles Like This