गुरूवार, अगस्त 28, 2025

भारत दिवस परेड 2025 में छत्तीसगढ़ की गूंज: प्रवासी छत्तीसगढ़ियों ने दुनिया को दिखाया संस्कृति, परंपरा और गौरव

Must Read

नई दिल्ली/सिएटल/टोरंटो/कैलिफोर्निया (आदिनिवासी)|भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित भारत दिवस परेड 2025 में छत्तीसगढ़ ने अपनी विशिष्ट सांस्कृतिक, औद्योगिक और जनजातीय पहचान का ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने हजारों मील दूर बसे प्रवासी भारतीयों के हृदय में गौरव और भावनाओं की लहर जगा दी। नाचा (North America Chhattisgarh Association) के नेतृत्व में अमेरिका और कनाडा के कई शहरों में हुए इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि भौगोलिक दूरी कभी भी सांस्कृतिक जड़ों को कमजोर नहीं कर सकती।

सिएटल (वॉशिंगटन) में आयोजित परेड की अगुवाई नमिता खंडेलवाल (अध्यक्ष, नाचा वॉशिंगटन चैप्टर) ने की।
यहाँ की झांकियों में भिलाई इस्पात संयंत्र और धान का कटोरा (छत्तीसगढ़ की कृषि शक्ति) विशेष आकर्षण का केंद्र बने।

साथ ही, करमा नृत्य, ढोकरा शिल्प, कोसा सिल्क और पारंपरिक व्यंजन जैसे चावल पापड़ और एरसा ने भारतीयों और विदेशी दर्शकों का दिल जीत लिया।
नमिता खंडेलवाल ने कहा—
“भिलाई से लेकर करमा नृत्य और कोसा सिल्क तक, छत्तीसगढ़ के हर पहलू को प्रस्तुत करना मेरे लिए गर्व का क्षण था।”

कनाडा के टोरंटो में परेड का नेतृत्व पंकज अग्रवाल (अध्यक्ष, नाचा कनाडा चैप्टर) ने किया।
यहाँ की थीम रही—जनजातीय परंपरा और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’।

पुरुषों ने धोती, कुर्ता, गमछा और गौर मुकुट पहनकर बस्तर की परंपराओं को जीवंत किया, जबकि महिलाओं ने लुगड़ा और पारंपरिक आभूषणों के साथ छत्तीसगढ़ी संस्कृति को प्रस्तुत किया।
इस मंच से छत्तीसगढ़ की 30 से अधिक जनजातीय आबादी की सांस्कृतिक समृद्धि और भारत की विविधता का अनूठा संगम विश्वभर में प्रदर्शित किया गया।

कैलिफोर्निया बे एरिया में आयोजन का नेतृत्व पूजा महतो (अध्यक्ष, नाचा बे एरिया) ने किया।
यहाँ प्रवासी छत्तीसगढ़ी परिवारों ने गीत, नृत्य और रंगारंग प्रस्तुतियों से अपनी जड़ों को याद किया।
महिलाओं ने लुगड़ा और आभूषण पहनकर छत्तीसगढ़ की परंपरा की झलक दिखलाई।

पूजा महतो ने भावुक होकर कहा—
“कैलिफोर्निया में अपने परिवारों और समुदाय के साथ छत्तीसगढ़ की परंपराओं को जीवंत करना गर्व और आत्मीयता का क्षण है। यह साबित करता है कि हजारों मील दूर रहकर भी हमारी जड़ें कितनी मजबूत हैं।”

भारत दिवस परेड 2025 ने स्पष्ट कर दिया कि नाचा केवल एक संगठन नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की आत्मा को जीवित रखने का माध्यम है।
नाचा (North America Chhattisgarh Association) अमेरिका और कनाडा में बसे प्रवासी छत्तीसगढ़ियों को जोड़ने वाला एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सामुदायिक सेवा और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रतिनिधित्व के माध्यम से छत्तीसगढ़ की परंपराओं को बढ़ावा देता है।

भारत दिवस परेड 2025 न केवल भारतीय स्वतंत्रता दिवस का उत्सव था, बल्कि यह इस बात का जीवंत प्रमाण भी था कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, कला और परंपरा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी उतनी ही प्रखर है, जितनी अपनी मिट्टी में।
प्रवासी छत्तीसगढ़ियों ने यह दिखा दिया कि जब संस्कृति और गौरव साथ हों, तो सीमाएं सिर्फ नक्शों तक सीमित रह जाती हैं।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

छत्तीसगढ़ : देश का ‘ऑक्सीजन ज़ोन’, वन मंत्री केदार कश्यप बोले – वनों का संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी

रायपुर (आदिनिवासी)| छत्तीसगढ़ को प्रकृति ने हरियाली और वनों का अनमोल उपहार दिया है, जिसे देश का ‘ऑक्सीजन ज़ोन’...

More Articles Like This