गुरूवार, नवम्बर 21, 2024

पीएम कार्यक्रम हेतु बैंक क्रेडिट कैम्प आयोजित: आजीविका मिशन अंतर्गत स्व-सहायता समूह की दीदियों को किया गया राशि प्रदाय!

Must Read

रायगढ़ (आदिनिवासी)|प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा 25 अगस्त 2024 को महाराष्ट्र के जलगांव में स्व-सहायता समूह के 2 लाख महिला सदस्यों के साथ कार्यक्रम किया जाना है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के द्वारा वन क्लीक के माध्यम से स्व-सहायता समूहों को बैंक क्रेडिट लिंकेज का वितरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुये रायगढ़ जिले के समस्त बैंकों के द्वारा आजीविका मिशन अंतर्गत लगभग 100 स्व-सहायता समूह की दीदियों को तीन करोड़ की राशि प्रदाय किया गया।

जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार छ.ग. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों को उनके आजीविका की गतिविधियों, चक्रीय निधि के रूप में 15,000 व सामुदायिक निवेश निधि के रूप में 60,000 रूपये शासन के द्वारा प्रदाय किया जाता है साथ ही साथ बैंक लिंकेज के माध्यम से समूह के सदस्यों को 6 लाख रूपये तक की राशि ऋण के रूप में दिया जाता है। इस राशि का उपयोग कर समूह की दीदीयों के द्वारा आजीविका का कार्य किया जाता है।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बलौदाबाजार अग्निकांड: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष दिलीप मिरी रायपुर से गिरफ्तार

कोरबा (आदिनिवासी)। बलौदाबाजार अग्निकांड, जिसे छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े प्रशासनिक विवादों में गिना जाता है, में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के...

More Articles Like This