बुधवार, जनवरी 14, 2026

रोजगार/अप्रेन्टिशिप मेला का आयोजन 20 जून को

Must Read

रायगढ़ (आदिनिवासी)। निजी क्षेत्र के उद्योगों में अप्रेन्टिसशिप को बढ़ावा देने के लिए 20 जून को प्रात: 10 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रायगढ़ में अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें निजी कंपनियों के माध्यम से रिक्त विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

इनमें मे.सत्या ट्रकिंग गेरवानी रायगढ़ में टेक्नीशियन, मे.एमएसपी स्टील लिमिटेड रायगढ़ में टेक्नीशियन, मे.जगदम्बा स्ट्रक्चर एवं मे.जगदम्बा टे्रलर प्रा.लिमिटेड रायगढ़ में वेल्डर, मशीनिष्ट, फिटर, ड्रिलर, ग्रर्इंडर एवं हेल्फर, मे.क्यूस कारपोरेशन लिमिटेड रायपुर में एसेम्बल ऑपरेटर/प्रोडक्शन टे्रनी/विजुअल इन्सपेक्शन, मे.लियोन इंफ्रा फैशलिटि एंड सर्विस प्रा.लिमिटेड रायपुर में टेक्नीशियन, मे.गोयल ऑटोमोबाइल लिमिटेड रायगढ़ में टेक्नीशियन एवं मे.श्री बजरंग मोटर्स प्रा.लिमिटेड रायगढ़ में डीजल मैकेनिक, फिटर, मैकेनिक हेल्फर एवं सुपरवाईजर के पद रिक्त है। योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होकर अप्रेन्टिसशिप मेला में भाग ले सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

लखनऊ प्रेरणा पार्क: हिंदू राष्ट्र की राजनीति का प्रतीक या ऐतिहासिक विवादों का स्मारक?

हिन्दू राष्ट्र का ‘लोगो’ है लखनऊ का प्रेरणा पार्क अंततः साल के आख़िरी दिनों में लखनऊ को एक और विराट...

More Articles Like This