बुधवार, जनवरी 29, 2025

न नीट, न क्लीन, नियुक्ति भी मलिन और सरकार पुनः तल्लीन!

Must Read

बुजुर्गवार कह गए हैं कि इच्छाओं की कोई सीमा नहीं होती, वे लालच से लालसा में परिवर्तित होते हुए हवस तक पहुँचने की सम्भावनाओं से भरी होती हैं। यह बात इन दिनों हर मामले में नुमायाँ होती नजर आ रही है। पेपर लीक में अक्खा दुनिया में विश्व गुरु बनने के बाद भी लालसा पूरी नहीं हुई, तो अब कुछ उससे भी आगे करने की हवस, जहां सोची तक नहीं गयी थी वहां तक, जिस तरह से होने की आशंका तक नहीं की गयी थी, उन तरीकों से, किये जा रहे कारनामों में सामने आ रही है।  करने वालों की कल्पनाशीलता, हर बार कुछ नया ढूँढ लेने की उनकी उद्यमशीलता, नए-नए कीर्तिमान कायम कर रही है।

करीब चौथाई करोड़ युवा प्रतियोगियों के जीवन को प्रभावित करने वाला ताजातरीन नीट घोटाला इसकी एक मिसाल है। इसे आख़िरी मानना, घोटाले करने वालों की अन्वेषण और अनुसंधान क्षमताओं का अपमान करना होगा ; कुछ वर्ष पहले लिखा याद आया कि : “व्यापमं के आगे जहां और भी हैं / अभी ऐसे ही इम्तहाँ और भी हैं!!”

नीट घोटाले में क्या हुआ, यह सबको पता चल चुका है, इसलिए उसे दोहराने की जरूरत नहीं। यहाँ घटना पर नहीं, वह जिस परिघटना का परिणाम और हिस्सा है, उस पर नजर डालना ज्यादा उपयोगी होगा। इस कांड का केंद्र – एपीसेंटर – गुजरात का गोधरा था। मगर झटके पूरे देश ने झेले। अब तक इस तरह के कांडों के लिए बिहार कुख्यात था, मगर धीरे-धीरे अब बिहार पीछे, काफी पीछे रह गया है ; गुजरात और उसकी प्रत्यावर्तित आभा वाले गुजरात मॉडल्स वाले भाजपा शासित प्रदेशों ने झंडे गाड़े हुए हैं। यह संयोग नहीं है – कुछ है, जो इन्हें आपस में जोड़ता है।

नीट में हुई चीटिंग से पहले के भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा परीक्षा घोटाला – व्यापमं — इस सदी की शुरुआत में 2013 में मध्यप्रदेश में सामने आया था।  व्यापम का नाम इसे प्रतियोगी परीक्षा करने वाले संस्थान — व्यवसायिक परीक्षा मंडल – के संक्षिप्तीकरण से मिला। उस  साल अलग-अलग परीक्षाओं में कोई 25 लाख परीक्षार्थी बैठे थे – मगर कई तरह से फर्जीवाड़ा करके चुने वे ही गए, जिन्होंने एक निश्चित धनराशि नेताओं और अधिकारियों तक पहुंचा दी थी। सिर्फ संदेह नहीं, अनेक प्रमाण सामने आये, जो सीधे मुख्यमंत्री निवास तक पहुँचते थे। घोटाले के उजागर होते ही इससे जुड़े, इसकी जानकारी रखने वाले कोई आधा सैकड़ा लोगों की रहस्यमय तरीके से मौत एक अलग ही कांड था। सीबीआई की जांच में कुछ भी साबित न होना और सारे संदिग्धों का आज भी खुलेआम आजाद घूमना और भी अलग कांड था।

जब व्यापमं देश में मुहावरा बन गया तो, मौजूदा हुक्मरानों ने उसका नाम बदल दिया – लेकिन सिर्फ नाम ही बदला, भर्ती घोटाले जारी रहे। नर्सिंग स्टाफ, स्कूली शिक्षक, कांस्टेबल, पटवारी और कृषि विस्तार एवं विकास अधिकारियों, जिला सहकारी बैंकों, यहाँ तक कि नगर परिषदों सहित मध्यप्रदेश में ऐसी एक भी भर्ती नहीं हुई, जिसमे घोटाले नहीं हुए हों। सभी घोटालों का एक ही पैटर्न था – नीट की तरह एक ही केंद्र से एक साथ दस के दस टॉपर्स का निकलना, कुछ चुनिंदा परीक्षा केन्द्रों द्वारा कामयाबियों के रिकॉर्ड कायम किया जाना। व्यापमं ने इंजन – बोगी की नई उपमाएं और उपमान भी दिए।

यूपी ने शिक्षक, कांस्टेबल, सहकारी बैंकों आदि-इत्यादि की सभी भर्तियों में तो घोटाले किये ही, दो कदम आगे बढ़कर विधानसभा और विधान परिषदों की भर्ती का घोटाला, यहाँ तक कि राममंदिर में जमीन खरीदी घोटाला भी कर दिखाया। पेपर लीक के मामले में तो इन गुजरात मॉडल्स वाले राज्यों ने जैसे जिद ही कर ली कि कोई भी पर्चा बिना लीक हुए छूटना नहीं चाहिए। यूपी ने इसमे भी अपने को बड़ा साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

देखने में भले अलग राज्य हों, अलग परीक्षाएं हों, मगर कुछ तो ऐसा है, जो इन्हें आपस में जोड़ता है। वह क्या है, यह जानने के लिए ताजा नीट घोटाले से ही शुरू करते हैं। जिन की रहनुमाई और देखरेख में यह घोटाला हुआ, उस परीक्षा को कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एन टी ए)  के चेयरमैन डॉ. प्रदीप जोशी हैं। ये सज्जन पहले मध्यप्रदेश, उसके बाद छत्तीसगढ़ की पी एस सी – प्रतियोगी परीक्षाएं कराने वाली पी एस सी के अध्यक्ष रहे। उनकी काबिलियत इतनी अनोखी थी कि इन दो राज्यों को उपकृत करने के बाद भी उन्हें यू पी एस सी सौंप दी गयी। वहां उनका समय पूरा हुआ या न हुआ, उन्हें अगस्त 2023 में तीन वर्षों के लिए एन टी ए का चेयरमैन बना दिया गया।

जोशी जी में आखिर ऐसी असाधारण योग्यता क्या है? इसका पता खुद सरकारी दस्तावेजों से चला। जब इन्हें जबलपुर के एक कॉलेज के प्रोफेसर से उठाकर सीधा एमपी पीएससी का अध्यक्ष बनाया गया था, तब इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया और योग्यता को लेकर पूछी गयी एक आर टी आई में उनकी विशिष्ट  योग्यता का प्रमाण पत्र मिला। यह आर एस एस के क्षेत्रीय प्रचारक किन्हीं विनोद जी का लिखा पुर्जा था। इस पर्ची में संघ प्रचारक ने लिखा था कि : “डॉ प्रदीप जोशी एबीवीपी के अध्यक्ष रहे है। वर्तमान में रानी दुर्गा विश्विद्यालय से जुड़े हैं। चाहते हैं संघ लोकसेवा अध्यक्ष बनें। नाम गया है।“ यह ज़रा सी पर्ची मशहूर अंगरेजी मुहावरे ‘लेट देयर बी लाइट, एंड देयर वाज लाइट’ की तरह चमत्कारी साबित हुयी – पुलिस वेरिफिकेशन में उस जमाने के आई जी ए के सोनी ने “मुरली मनोहर जोशी और अटल बिहारी वाजपेई के साथ इनके संपर्क रहे हैं”, लिखकर इस लाइट में थोड़ी-सी लाइट और जोड़ दी और उसके बाद जोशी जी उसी प्रकाशपुंज पर चढ़ते हुए एक के बाद दूसरी सीढ़ी लांघते रहे। गोधरा में जिसे गिरफ्तार किया गया है, वे तुषार भट्ट इन्हीं जोशी जी के एन टी ए द्वारा नियुक्त उप परीक्षा अधीक्षक था। बाकी किस-किस शाख पर कौन, कहाँ बैठे होंगे, यह तो जांच में ही सामने आयेगा।

यदि ज़रा भी ढंग से और थोड़े से भी सही तरीके से जांच हुयी, तो पता चलेगा कि रोशनी हर जगह से काली थी।  मगर पता चलेगा कैसे, ‘वही क़ातिल वही शाहिद वही मुंसिफ़ ठहरे’ मोदी सरकार ने इस घोटाले की जांच, खुद घोटाला करने वाले, उसके रहनुमा और सरगना जोशी जी को ही सौंप ही दी है। जोशी पतीली का एक चावल हैं – व्यापमं से लेकर सारे भर्ती घोटालों, पेपर लीक और फर्जी नियुक्तियों में किसी भी मामले की पूंछ उठाएंगे, उसमें इसी तरह की नियुक्तियों की मलिनता मिलेगी।

सुकरात के किसी और प्रसंग में कहे वाक्य में कहें, तो भ्रष्टाचारियों का धर्म नहीं होता, विचार जरूर होता है।
एक विचार है वामपंथ, इसे इसके विरोधी सत्रह सौ सत्रह बातों के लिए कोसते रहते हैं, मगर इसके धुर विरोधी भी इसे घपले, घोटाले या भ्रष्टाचार के लिए नही कोस पाते।  यह विचार है, जो निजी लोभ, लालच, लालसा, हवस को पास नहीं फटकने देता, जनता के हित जो सबसे ऊपर रखता है । चंद रुपयों की खातिर लाखों छात्र-छात्राओं-प्रतियोगियों के भविष्य को अंधे कुंए में नही धकेलता।

दूसरी तरफ एक और विचार है, जन को हिकारत से देखने वाला घोर दक्षिणपंथी विचार, जो  न नीट हैं, न क्लीन। उनको इस तरह का बनाने वाला यही विचार है। व्यापमं से लेकर नीट, नियुक्ति में फर्जीवाड़े से लेकर पेपर लीक तक यही विचार है, जो अपने अंधेरों से, सबसे अधिक युवा आबादी वाले देश की एक नहीं दो-दो, तीन-तीन पीढ़ियों का भविष्य अनिश्चित और अंधकारमय बनाने पर आमादा है।

गांधी जी समझा गए हैं कि पाप से घृणा की जानी चाहिए। उसे गहराई तक दफ़न करके आना चाहिए। व्यापमं से नीट तक की यात्रा के पीछे जो पाप है, उसे पहचानना होगा और सबसे पहले तो उसका वह चोगा — धर्म और राष्ट्रवाद का झीना बाना — उतारना होगा, जिसे पहनकर वह अपनी पहचान छुपाता है।
(आलेख : बादल सरोज)

(लेखक ‘लोक जतन’ के संपादक और अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त सचिव हैं)

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बालको में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस: सांस्कृतिक विविधता और आत्मनिर्भरता का उत्सव

बालकोनगर (आदिनिवासी)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने 76वां गणतंत्र दिवस बालको स्टेडियम में बड़े...

More Articles Like This