रायगढ़। अनुविभाग धरमजयगढ़ अंतर्गत 4 लोगों की प्राकृतिक आपदा सर्पदंश से असामयिक मृत्यु होने पर कलेक्टर के अनुमोदन पश्चात संबंधित एसडीएम द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधान के तहत मृतक के नजदीकी वारिसानों को 4-4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
इनमें ग्राम-तरेकेला तहसील छाल के मनोज सारथी की 7 सितम्बर 2022 को मृत्यु होने पर मृतक की माता यशकुमारी को 4 लाख रुपये, ग्राम-फत्तेपुर तहसील धरमजयगढ़ के कोमल सिंह की 16 अगस्त 2023 को मृत्यु होने पर मृतक के पिता मंगल सिंह को 4 लाख रुपये, ग्राम-पोटिया तहसील धरमजयगढ़ के करमकुंवर की 19 अगस्त 2023 को मृत्यु होने पर मृतिका के पिता साधराम को 4 लाख रुपये तथा श्रीमती राधा उर्फ राधिका राठिया की 13 सितम्बर 2022 को मृत्यु होने पर मृतिका के पति मोहन कंवर को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
सर्पदंश से 4 लोगों की असामयिक मृत्यु: वारिसानों को 4-4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत
Must Read
- Advertisement -