गुरूवार, नवम्बर 21, 2024

विकास खंड स्तरीय फस्र्ट टीचर्स प्रीमियर लीग 2024 का हुआ समापन

Must Read

रायगढ़ (आदिनिवासी)। फस्र्ट टीचर प्रीमियर लीग 2024 का समापन समारोह आयुक्त नगर पालिक निगम सुनील चंद्रवंशी मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम रायगढ़ की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी ने किया।
फस्र्ट टीचर्स प्रीमियर लीग के विजेता टीम विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायगढ़ को प्राप्त हुआ। वहीं उप विजेता कछार जोन एवं तृतीय पुरस्कार दोनों सेमी फाइनलिस्ट तारापुर जोन एवं ऊर्दना जोन, मैन आफ द सीरीज चंद्रेश पटेल जिन्होंने पूरे मैच में 200रन व 6 विकेट लिया। बेस्ट कीपर राजकमल पटेल तारापुर, बेस्ट फील्डर दीपक महेश ऊर्दना, बेस्ट बेट्स मैन डालेश्वर पटेल कछार, बेस्ट बालर शम्मी पुर्सेट, अनुशासित टीम तरकेला जोन, बेस्ट कैप्टन डी पी पटेल बी ई ओ कार्यलय को दिया गया।

कार्यक्रम में विनोद अग्रवाल अध्यक्ष रायगढ़ रोल बार एसोसिएशन, रामचंद्र शर्मा सचिव जिला क्रिकेट, आशुतोष तिवारी सीनियर मैनेजर छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक, पंकज कर्ण रिलेशनशिप मैनेजर छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक, टिकेश्वर पटेल शाखा प्रबंधक ग्रामीण बैंक, अनिता अग्रवाल डी डब्ल्यू पी एस स्कूल, भूषण सिंह राजपूत पूर्व जनपद पंचायत, के आर शर्मा बीज निगम व जिला कीड़ा अधिकारी श्री जीवन नायक, श्री बघेल कछार प्रिंसिपल उपस्थित रहे। फस्र्ट टीचर्स लीग को सफल बनाने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जी आर जाटवर, बीआरसी श्री मनोज कुमार अग्रवाल, सहायक विकास एवं शिक्षा अधिकारी श्री डीपी पटेल एवं अनिल साहू, कीड़ा प्रभारी आबिद साबरी, श्री घनश्याम सिंह पटेल की रही।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बलौदाबाजार अग्निकांड: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष दिलीप मिरी रायपुर से गिरफ्तार

कोरबा (आदिनिवासी)। बलौदाबाजार अग्निकांड, जिसे छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े प्रशासनिक विवादों में गिना जाता है, में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के...

More Articles Like This