हजारीबाग (आदिनिवासी)। 26 जून को आदिवासी संघर्ष मोर्चा रामगढ़-हजारीबाग की बैठक अरगड्डा कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में देवकीनंदन बेदिया, कुलदीप बेदिया,सरयू बेदिया, महादेव मांझी, रामबृक्ष बेदिया, लाका बेदिया, लालचंद बेदिया, लालकुमार बेदिया, छोटेलाल बेदिया, चंद्रिका राम की उपस्थिति में विचार-विमर्श की गई।
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 जून 2023 को हूल दिवस के अवसर पर आदिवासी संघर्ष मोर्चा का एक दिवसीय कार्यकर्ता कन्वेंशन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
🔺 चर्चा में सर्वप्रथम आदिवासियों की जल-जंगल-जमीन- खनिज संपदा व धर्म को लेकर जो लड़ाइयां चल रही है, उसे तेज करने का आह्वान किया जाएगा।
🔺 दूसरे में “ओल चिकी हूल बैसी” झारखंड प्रदेश के आह्वान पर संताली भाषा को झारखंड राज्य का पहला राज्य भाषा की दर्जा एवं संतली भाषा के लिपि ओलचिकी को पाठ्यक्रमों में शामिल करने की मांगों का समर्थन करती है।
🔺 तीसरे में सीसीएल अरगड्डा महाप्रबंधक के समक्ष पिछले दिनों 14 जून 2023 को धरना के माध्यम से जो मांग पत्र सौंपा गया था। उस विषय पर महाप्रबंधक से समय लेकर एक प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्तालाप करेगी।