गुरूवार, नवम्बर 21, 2024

‘डॉ.अंबेडकर काव्य गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित हुए प्रोफेसर प्यारेलाल

Must Read

कटघोरा (आदिनिवासी)। ‘समतावादी कलमकार साहित्य शोध फाउंडेशन’ गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के द्वारा डॉ.अंबेडकर के जन्मोत्सव पर आयोजित ऑनलाइन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में जे.बी.डी. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा के प्राचार्य प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले के द्वारा काव्य पाठ किया गया। डॉ.आदिले ने बाबा साहब अंबेडकर के अवदान पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन अर्जित किए हुए काव्य का पाठ इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में किया।

इनके काव्य पाठ में यह बताया गया कि डॉ.अंबेडकर विश्व स्तर पर मानव अधिकार के सबल पक्षधर थे और वे समता, स्वतंत्रता, न्याय और भाईचारा को पूरे विश्व में प्रसारित करके मानवता की रक्षा किया जा सकता है।का संदेश अपने काव्य कृति “अंबेडकर दुनियां में महान। हम करते हैं आपको बारंबार प्रणाम और सम्मान” का पाठ किया।

इस अवसर पर उनको “डॉ.अंबेडकर काव्य गौरव पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष बुद्धि सागर गौतम, सह-अध्यक्ष डॉ.सुरेश सौरभ गाजीपुरी एवं सचिव ओमप्रकाश गौतम एमएल केआपद्वारा सम्मानित करते हुए आपको बधाई प्रेषित किया गया। आपके इस पुरस्कार से महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने बधाई दिया है।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बलौदाबाजार अग्निकांड: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष दिलीप मिरी रायपुर से गिरफ्तार

कोरबा (आदिनिवासी)। बलौदाबाजार अग्निकांड, जिसे छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े प्रशासनिक विवादों में गिना जाता है, में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के...

More Articles Like This