बुधवार, दिसम्बर 25, 2024

सीमांकन के साथ अन्य प्रकरणों का समय-सीमा में करें निराकरण: कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा

Must Read

आय, जाति, निवास बनाने विशेष अभियान के लिए बनाए कार्ययोजना
लंबित आवेदनों का प्राथमिकता के साथ करें निराकृत

कलेक्टर श्री सिन्हा ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक

रायगढ़ (आदिनिवासी)। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अविवादित, विवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन जैसे प्रकरण की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी राजस्व प्रकरण समय-सीमा में निराकृत होने चाहिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि सीमांकन के लिए उपयुक्त समय है, अत: सीमांकन के सभी प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ समय में पूर्ण करें।
बैठक में कलेक्टर श्री सिन्हा ने डायवर्सन, ई-कोर्ट, भूमि आबंटन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पटवारी की उपलब्धता और अभिलेख दुरूस्तीकरण, भू-राजस्व वसूली, भू-अर्जन प्रकरणों का मुआवजा भुगतान की स्थिति, सड़क दुर्घटना, आरबीसी 6-4, भू-अर्जन प्रकरणों के लंबित प्रकरण, लोकसेवा गारंटी जैसे विभिन्न बिंदुओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी राजस्व अधिकारियों को उनके अनुभाग के लंबित प्रकरण को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आदेश पारित होने के पश्चात अभिलेख दुरूरती के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने तहसीलवार डायवर्सन भू-भाटक वसूली वसूली की समीक्षा की। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को भू-भाटक वसूली के कार्य को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए, जिससे राजस्व में वृद्धि हो सके। भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों पर कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने एसडीएम रायगढ़ को भू-अर्जन प्रकरणों के प्राप्त राशि के वितरण के लिए शेड्यूल बनाने निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को विभिन्न विभागों की बैठक के साथ दौरा कार्यक्रम बनाने के लिए निर्देशित किया, जिससे कार्यो का जमीनी स्तर पर फीडबैक लिया जा सके। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण भूमि कृषि मजदूर योजना अंतर्गत हितग्राहियों की जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर श्री सिन्हा ने तहसील क्षेत्र के अतिक्रमण हटाने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी एसडीएम को पूर्व की भांति आय, जाति, निवास बनाने हेतु विशेष अभियान चलाने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कुपोषण एवं एनीमिया दर को कम करने एसडीएम को प्रतिमाह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन की संयुक्त बैठक लेकर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, संयुक्त कलेक्टर श्री डी.आर.रात्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री बी.आर.धु्रव सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

मतदान केन्द्रों का सत्यापन कर सुविधाएं करें सुनिश्चित
कलेक्टर श्री सिन्हा ने आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को मतदान केन्द्रों का सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को मतदान केन्द्र में रैंप, शौचालय, कक्ष में दो दरवाजा एवं व्हील चेयर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए घर पहुंच मतदान करवाने के लिए आवश्यक तैयारियां करनें के निर्देश दिए।
स्कूलों जीर्णोद्वार कार्यों का करें मॉनिटरिंग, बर्थ वेंटिग हॉल बनाने के दिए निर्देश
कलेक्टर श्री सिन्हा ने जिले में चल रहे स्कूल जीर्णोद्धार कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सभी राजस्व अधिकारियों को उनके अनुविभाग में चल रहे कार्यो का निरीक्षण के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने गर्भवती महिलाओं के लिए बर्थ वेटिंग हाल बनाने के निर्देश दिए। जिससे प्रसव से पूर्व सुदुर गांवों से ऐसी महिलाओं को लाकर वेटिंग हाल में रखा जा सके। जहां किचन, देखभाल हेतु आया एवं कूलर/एसी जैसे अन्य सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिससे गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव करवाया जा सके।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

संविधान निर्माता बाबा साहेब का अपमान: बीजेपी पर विपक्ष का तीखा हमला

कोरबा (आदिनिवासी)। जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल और शहर अध्यक्ष सपना चौहान ने एक प्रेस...

More Articles Like This