जशपुर (आदिनिवासी)। जशपुर जिले में एक पहाड़ी कोरवा आदिवासी परिवार के फांसी लगाकर सामूहिक आत्महत्या कर लेने की खबर मिली है। पति-पत्नी और 02 बच्चों समेत 04 लोगों की लाश फांसी पर लटकी हुई मिली है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी है। घटना बगीचा थाना क्षेत्र के सम्हार बहार बस्ती की बताई जा रही है।
बगीचा थाना पुलिस के मुताबिक, ग्रामीणों से मिली सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर रवाना कर दी गई है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। ज्ञात हो कि पहाड़ी कोरवा एक संरक्षित आदिवासी जनजाति है, जिन्हें राष्ट्रपति ने गोद लिया है।
आत्महत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। छत्तीसगढ़ की संरक्षित आदिवासी जनजाति पहाड़ी कोरवा प्रदेश के उत्तर-पूर्व और उत्तर में स्थित जिलों में पाई जाती है। यह जनजाति सरगुजा, बलरामपुर और जशपुर जिलों के घने जंगलों में रहती है। छत्तीसगढ़ में कुल 42 जनजातियां पाई जाती हैं। जिनमें से 07 को राज्य सरकार ने विशेष पिछड़ी जनजाति घोषित किया है। इन्हीं जनजातियों में से एक पहाड़ी कोरवा जनजाति भी है।