शनिवार, मार्च 8, 2025

रामपुर विधानसभा के पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर की नियुक्ति पर जिले में हर्ष

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर को कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिला कांग्रेस किसान का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनको इस पद पर जिम्मेदारी सौंपे जाने से कोरबा जिले के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। उनके नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए राजीव युवा मितान क्लब की सचिव मोना राठिया के द्वारा विधायक की तरफ से मिठाई का वितरण किया गया।

ग्राम पंचायत दोंदरो एवं बेला में मिठाई का वितरण कुमारी पटेल,मोना राठिया, यशोदा साहू, निलेश साहू, जागेश्वरी साहू, मानकी कंवर, नीतु मनहर के द्बारा किया गया। गांव के पारा-मोहल्ला में जाकर समूह की महिलाओं को मिठाई वितरण किया गया। आने वाले समय में कांग्रेस के हाथ को मजबूत करने के लिए विचार-विमर्श कर आगामी विधानसभा चुनाव में रामपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को विजय दिलाने का आह्वान किया गया।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार द्वारा क्रियान्वित कराई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई व अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की गई। इस अवसर पर ग्राम के महिला समूह के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे और किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्यामलाल कंवर के प्रति भरोसा और आभार जताया।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

कोरबा में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर: स्वरोजगार के लिए प्रेरणा और योजनाओं की जानकारी

कोरबा (आदिनिवासी)। कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में लाइवलीहुड कॉलेज, कोरबा में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन...

More Articles Like This