कोरबा (आदिनिवासी)। प्री-मेडिकल एवं प्री-इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए पात्र अभ्यर्थियों के चयन हेतु जिला स्तर पर आमंत्रित आवेदनों की जांच पूरी कर ली गई है। पात्र पाए गए अभ्यर्थियों के लिए प्राक्चयन परीक्षा का आयोजन आगामी 2 दिसंबर, मंगलवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा। यह परीक्षा प्रयास बालक आवासी विद्यालय, सड्डू–उरकुरा मार्ग, रायपुर में आयोजित होगी।
विभाग द्वारा पात्र अभ्यर्थियों की सूची आधिकारिक वेबसाइट www.tribal.cg.in पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे इसी वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें। प्रवेश पत्र में दिए गए रोल नंबर, स्वयं सत्यापित फोटो तथा आवश्यक विवरण को पूर्ण रूप से भरकर निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय से पूर्व तैयारी पूर्ण कर परीक्षा केंद्र पर पहुंचें, ताकि प्रक्रिया सुव्यवस्थित और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।





