बालकोनगर (आदिनिवासी)। बालको प्रबंधन द्वारा अपने पूर्व कर्मचारियों के घरों का बिजली, पानी का कनेक्शन काटने और सीवरेज चोक करने जैसी कार्रवाई किए जाने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।
इस मुद्दे को लेकर भाजपा मंडल के सभी पदाधिकारी पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं एमआईसी सदस्य हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में नगर प्रशासन बालको के कार्यालय पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया।
भाजपा मंडल पदाधिकारियों ने बालको प्रबंधन के अधिकारी कुशाग्र कुमार से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पदाधिकारियों ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि यदि पूर्व कर्मचारियों के घरों के बिजली-पानी और सीवरेज कनेक्शन काटने जैसे अमानवीय कदम तुरंत नहीं रोके गए, तो आंदोलन किया जाएगा।
मंडल अध्यक्ष डीलेंद्र यादव, वरिष्ठ नेता सुमित तिवारी, लोकेश्वर चौहान, महामंत्री जयनंद राठौर एवं संपत यादव, उपाध्यक्ष मनोज भार्या, कोषाध्यक्ष सोनी, पार्षद चेतन मैत्री, मंत्रीगण में महेश्वरी गोस्वामी, रेणु प्रसाद, भुवनेश्वरी चंद्रा, मीना डहरिया, राजा शर्मा, लखन लाल चंद्रा और आर ए नारायण इस मौके पर मौजूद रहे।
पदाधिकारियों ने कहा कि बालको में लंबे समय तक काम करने वाले पूर्व कर्मचारियों के साथ इस तरह का व्यवहार न केवल असंवेदनशील है, बल्कि यह उनकी बुनियादी सुविधाओं पर सीधा आघात है। उन्होंने मांग की कि प्रबंधन तुरंत ऐसे कदमों पर रोक लगाए और संवेदनशील रुख अपनाए, अन्यथा भाजपा आंदोलन के लिए बाध्य होगी।