शुक्रवार, जुलाई 4, 2025

DAP के विकल्प के रूप में सिंगल सुपर फॉस्फेट और NPK उर्वरक बेहतर: कोरबा में किसानों को मिल रहा लाभ

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। मानसून की शुरुआत के साथ ही कोरबा जिले में कृषि गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। मौसम की अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए इस साल अच्छी फसल की उम्मीद है। जिले में किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से ब्याज मुक्त कृषि ऋण, बीज और उर्वरकों का वितरण किया जा रहा है। 

उर्वरकों की उपलब्धता 
उप संचालक कृषि विभाग के अनुसार, जिले की डबल लॉक व सहकारी समितियों में यूरिया (846 मीट्रिक टन), DAP (318 मीट्रिक टन), MOP (64 मीट्रिक टन), SSP (449 मीट्रिक टन) और NPK (73 मीट्रिक टन) उपलब्ध हैं। अब तक कुल 9,602 मीट्रिक टन उर्वरक भंडारित किए गए हैं, जिनमें से 8,183 मीट्रिक टन किसानों को वितरित किए जा चुके हैं। 

DAP का विकल्प: सिंगल सुपर फॉस्फेट और NPK
इस साल DAP की सीमित आपूर्ति को देखते हुए किसानों को इसके विकल्प के रूप में सिंगल सुपर फॉस्फेट (SSP), NPK (20:20:0:13, 12:32:16), लिक्विड NPK और नैनो DAP का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। ये उर्वरक न केवल DAP का बेहतर विकल्प हैं, बल्कि फसलों की उत्पादकता बढ़ाने में भी मददगार साबित हो रहे हैं। 

– NPK 20:20:0:13 में 20% नाइट्रोजन, 20% फॉस्फोरस और 13% सल्फर होता है, जो फसलों में क्लोरोफिल और प्रोटीन निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है। 
– सिंगल सुपर फॉस्फेट (SSP) में 16% फॉस्फोरस, 11% सल्फर और 21% कैल्शियम होता है, जो मिट्टी की अम्लीयता को कम करता है और जड़ विकास को बढ़ाता है। 

कृषि विभाग की सलाह 
कृषि वैज्ञानिकों ने धान की फसल के लिए DAP के स्थान पर अन्य उर्वरकों के संतुलित उपयोग की सिफारिश की है। इसके अलावा, किसानों को पोटाश, जिंक ईडीटीए और बोरॉन का छिड़काव करने की सलाह दी गई है, ताकि फसलों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और उपज की गुणवत्ता में सुधार हो। 

शासन के निर्देश
शासन द्वारा उर्वरकों की बिक्री में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए POS मशीन का उपयोग अनिवार्य किया गया है। साथ ही, उर्वरकों की निर्धारित दर पर बिक्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस प्रकार, DAP की कमी के बावजूद किसान वैकल्पिक उर्वरकों का उपयोग कर अच्छी उपज प्राप्त कर सकते हैं। 

इस प्रकार, DAP की कमी के बावजूद किसान वैकल्पिक उर्वरकों का उपयोग कर अच्छी उपज प्राप्त कर सकते हैं। 

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

इमरजेंसी में संघ का सरेंडर? लेखक का दावा- माफीनामों से भर गया था जेल का कनस्तर, डर से बंद हो गई थी शाखा

अथ संघ सरेंडर गाथा: आंखों देखा इमरजेंसी अध्याय संघ के संग सरेंडर की संलग्नता सनातन है, इतनी सतत और सुदीर्घ है...

More Articles Like This