बुधवार, दिसम्बर 3, 2025

रायगढ़ के गांवों में जल संरक्षण की शपथ: ग्रामीणों ने बढ़ाया जागरूकता का स्तर

Must Read

रायगढ़ (आदिनिवासी)। जल संकट के समाधान के लिए रायगढ़ जिले के विभिन्न गाँवों में जल संरक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना, जल का समुचित उपयोग सुनिश्चित करने के तरीके बताना और वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देना था। 

इसी कड़ी में, ग्राम पंचायत सराईपाली (जनपद पंचायत तमनार) के उड़ान संकुल संगठन द्वारा एक विशेष जल संरक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को जल संरक्षण के उपायों और उसके महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, तकनीकी सहायकों द्वारा ग्रामवासियों को “जल बचाने की शपथ” भी दिलाई गई। 

इसी प्रकार, ग्राम पंचायत तमनार के डोलेसरा क्लस्टर और पुसौर ब्लॉक के ओड़ेकेरा क्लस्टर में भी जल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। यहाँ भी ग्रामीणों को जल की महत्ता समझाई गई और उन्हें संकल्प दिलाया गया कि वे पानी की बर्बादी रोकने में अपना योगदान देंगे। 

इन कार्यक्रमों में गाँव के सरपंच, पंच, बीडीसी सदस्य, पीआरपी, सीएलएफ पदाधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने भाग लिया। इस पहल से ग्रामीणों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी है और एक सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जगी है। 

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

अडानी कोल ब्लॉक विरोध: अखिलेश शाह की जिला बदर कार्रवाई के खिलाफ किसान मोर्चा का सिंगरौली दौरा, CM से दमन रोकने की मांग

भोपाल/सिंगरौली (आदिनिवासी)। सिंगरौली जिले के घिरोली ब्लॉक में अडानी समूह को आवंटित कोल ब्लॉक का विरोध कर रहे स्थानीय कार्यकर्ता...

More Articles Like This