गुरूवार, नवम्बर 14, 2024

किसानों के हित में त्वरित मुआवजा और संरक्षण योजना!

Must Read

हाथी प्रभावित क्षेत्रों में फसल नुकसान के आंकलन और त्वरित मुआवजा दिलाने के निर्देश

रायगढ़ (आदिनिवासी)| लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा’ की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण और उन पर चर्चा करना था ताकि योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर सुनिश्चित हो सके।

विभिन्न योजनाओं की समीक्षा और समन्वय पर जोर
सांसद श्री राठिया ने बैठक में सभी विभागों के आपसी समन्वय पर जोर देते हुए कहा कि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हमारा दायित्व है ताकि लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि योजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा करें और कार्यों में गति लाएं। इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव सहित कई प्रमुख अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

जल-जीवन मिशन में तेजी और गुणवत्ता पर निर्देश
श्री राठिया ने जल-जीवन मिशन के तहत पेयजल की उपलब्धता की स्थिति का जायजा लिया और पेयजल आपूर्ति कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएचई विभाग को जल-जीवन मिशन में उच्च गुणवत्ता बनाए रखने की हिदायत दी ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल मिले। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही।

किसानों के हित में त्वरित निरीक्षण और मुआवजा दिलाने का निर्देश
श्री राठिया ने कृषि और उद्यानिकी विभाग को हाथियों के विचरण क्षेत्र में आने वाले किसानों की फसलों के नुकसान का त्वरित फील्ड निरीक्षण करते हुए उचित मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस कदम से किसानों को राहत मिल सकेगी। साथ ही आवास निर्माण के लिए रेत सप्लाई व्यवस्था को सुचारू रखने के भी निर्देश दिए, ताकि निर्माण कार्य में कोई बाधा न आए।

स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास पर विशेष ध्यान
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करते हुए बताया कि जल-जीवन मिशन के तहत शत-प्रतिशत पेयजल आपूर्ति के लिए प्रयास जारी हैं। उन्होंने स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई। इसके अतिरिक्त, उन्होंने फसल बीमा योजना के तहत किसानों के पंजीकरण और क्लेम भुगतान पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए।

आवास योजना और आजीविका मिशन की प्रगति
जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव ने पीएम आवास योजना के तहत जिले में निर्माणाधीन और पूर्ण हो चुके आवासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले का आवास निर्माण कार्य राज्य में तीसरे स्थान पर है। मनरेगा और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों को भी तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए लोन स्वीकृति की जानकारी दी और बताया कि इससे महिला समूहों को आजीविका गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

कृषि क्षेत्र में पाम ऑयल की खेती और आयुष्मान कार्ड निर्माण पर प्रगति
सीईओ श्री यादव ने कृषि क्षेत्र में उद्यानिकी फसलों के तहत पाम ऑयल की खेती के बारे में जानकारी दी, जिसमें किसानों को सब्सिडी का लाभ मिल रहा है। उन्होंने आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति पर भी जानकारी दी और बताया कि अब तक 88 प्रतिशत लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। जल्द ही इसे शत-प्रतिशत पूरा करने की दिशा में काम किया जा रहा है।

कई योजनाओं की समीक्षा और क्रियान्वयन पर जोर
सांसद श्री राठिया ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जल जीवन मिशन, पीएम कृषि सिंचाई योजना, फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन, पीएम कौशल विकास योजना और पीएम विश्वकर्मा योजना सहित अन्य केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति का भी जायजा लिया। उन्होंने लैलूंगा क्षेत्र में बैंक लिंकेज और लोन प्रदान की दिशा में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए।

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की भागीदारी
इस बैठक में विभिन्न जनपद पंचायत अध्यक्ष, पार्षद, डीएफओ, एडिशनल सीईओ जिला पंचायत, और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे। सभी ने जिले के विकास में अपनी भूमिका को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर की।

दिशा समिति की बैठक के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के समन्वय और प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया गया ताकि जिले के लोगों को इनका समुचित लाभ मिल सके।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

BALCO के खिलाफ सीमा शुल्क विभाग की कार्रवाई!

जुर्माना और ब्याज के साथ 13 करोड़ रुपये का भुगतान आदेश मुंबई (आदिनिवासी)। वेदांता लिमिटेड की सहायक कंपनी भारत एल्युमिनियम...

More Articles Like This