कोरबा (आदिनिवासी)। मनखे मनखे एक समान का संदेश देने वाले छत्तीसगढ़ के महान संत गुरु घासीदास की 267 वी जन्म जयंती 18 दिसंबर सोमवार को सतनाम प्रांगण टीपी नगर में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और अध्यक्षता विधायक लखनलाल देवांगन ने की।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक फुलसिंह राठिया, प्रेमचंद पटेल, महापौर राजकिशोर प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के साथ सामाजिक अतिथियो में एसके बंजारा, राजेश आदिले, डा.अविनाश मेश्राम, रविकांत जाटवर, शशिकांत भास्कर, भुनेश्वर पाटले, यशवंत जोगी, सुनील टांडे, सोमनाथ दाहिर, जेके लहरे, कीर्तनलाल डहरिया रहे। सुबह चौका आरती के साथ समिति के अध्यक्ष ने कार्यक्रम की शुरुआत की। ज्ञान गंगा करही पंथी के द्वारा प्रस्तुति दी गई। आयोजन में सभी अतिथियों ने अपनी-अपनी बात रखी।
इस अवसर पर कोरबा सतनामी कल्याण समिति के अध्यक्ष यूआर महिलांगे, उपाध्यक्ष विजय दिवाकर, सचिव जीएल बंजारे, आरडी भारद्वाज, नारायणलाल कुर्रे, आरपी खांडे, रामचंद्र पाटले, कोषाध्यक्ष अनिकेत पाटले, सहसचिव सत्येन्द्र डहरिया, कार्यकारिणी सदस्य विनोद डहरिया, विजय आदिले, रामचंद पाटले, त्रिवेंद्र आदिले, धर्मेंद्र कोशले, दयाराम बघेल, निर्मल किरण, मनोज मनहर, मनीराम जांगड़े, रवि खुटे, सुनीता पाटले, नरेन्द्र कुमार रात्रे, मनोरंजन दिवाकर सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सतनाम प्रांगण में पहली बार समारोह के अवसर पर बच्चो से लेकर बड़ों के लिए झूले लगाए गए थे। झूले में ब्रेक डांस, ड्रेगन ट्रेन, हवाई झूला बच्चो का, मिक्की माउस डांस में भी बच्चो ने मेले का खूब आनंद उठाया। मेडिकल कैंप भी लगाया गया था, जिसमे लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।