बुधवार, जुलाई 2, 2025

बेंगलुरु स्कूलों में ‘पॉवरफुल बम’ होने के नहीं मिले सबूत, पुलिस ने कहा- आरोपियों के खिलाफ करेंगे सख्त कानूनी कार्रवाई

Must Read

कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु (Bengaluru) में कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल (Threat Emails) मिले हैं. इस मेल में कहा गया है कि स्कूल में ‘बेहद पॉवरफुल बम’ लगाया गया है. हालांकि छानबीन में पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा. पॉवरफुल बम को लेकर कम से कम 8 स्कूलों से शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद पुलिस ने हर स्तर पर खोजबीन की. लेकिन जांच में ऐसा कोई सुराग नहीं मिला. बेंगलुरु (पूर्वी क्षेत्र) के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सुब्रमण्येश्वर राव ने बताया, ‘हमें स्कूलों की जांच करने के बाद कुछ नहीं मिला. हमारी दो टीमें ईमेल के सोर्स का पता लगाने का काम कर रही हैं.’

उन्होंने कहा, ‘सोर्स का पता चलने के बाद हम आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.’ सुब्रमण्येश्वर ने कहा, ‘हमें कम से कम 8 स्कूलों से बम को लेकर शिकायत मिली थी. सभी स्कूलों में मेल भेजने के लिए अलग-अलग ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया गया है. इस घटना को स्कूलों में होने वाली SSLC एग्जाम के साथ भी जोड़ा जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि पहले जब भी यह परीक्षाएं हुई हैं तब ऐसी फर्जी कॉल आईं हैं.’

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘छात्रों और माता-पिता को टेंशन लेने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया है. हमने सभी स्कूलों की जांच की है और ऐसा कुछ भी नहीं मिला है.’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि किसी ने फर्जी मेल किए हैं. हालांकि हम इस मामले को हल्के में नहीं ले रहे हैं. हमने अपने बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड को सभी स्कूलों में भेज दिया है. वो जल्द ही अपना काम पूरा कर लेंगे. ईमेल आईडी के सोर्स को खोजने के लिए दो टीमें काम कर रही हैं.’

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

इमरजेंसी में संघ का सरेंडर? लेखक का दावा- माफीनामों से भर गया था जेल का कनस्तर, डर से बंद हो गई थी शाखा

अथ संघ सरेंडर गाथा: आंखों देखा इमरजेंसी अध्याय संघ के संग सरेंडर की संलग्नता सनातन है, इतनी सतत और सुदीर्घ है...

More Articles Like This