गुरूवार, सितम्बर 19, 2024

बाल रेस्क्यू अभियान: तीन दिन में 12 बच्चे भेजे गए बालगृह

Must Read

भिक्षावृत्ति, बालश्रम और कचरा बीनने वाले बच्चों का रेस्क्यू अभियान 17 अप्रैल तक चलेगा

रायपुर (आदिनिवासी)। राजधानी रायपुर में पिछले तीन दिनों में 12 बच्चों का रेस्क्यू कर बाल गृह में दाखिल कराया गया है। यह बच्चे तेलीबांधा और भगतसिंह चौक पर सघन अभियान चलाकर रेस्क्यू किए गए हैं। ज़िला प्रशासन द्वारा भीख माँगने वाले, दुकानों में काम करने वाले, नशे की लत में फँसें और कचरा बीनने वाले बच्चों के पुनर्वास के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यह अभियान 17 अप्रैल तक चलेगा। इस अभियान में रायपुर ज़िले के महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल संरक्षण गृह, पुलिस, समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधि लगे है।

यह अभियान 17 अप्रैल 2022 तक राजधानी के शास्त्री बाजार, गोल बाज़ार, सदर बाज़ार, रेल्वे स्टेशन, फाफाडीह चौक, देवेन्द्र नगर, पचपेड़ी नाका, संतोषी नगर, भाठागांव चौक, तेलीबांधा, भगत सिंह चौक, भारत माता चौक पर रेस्क्यू अभियान चलाया जायेगा|

इस अभियान के तहत भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, नशा पीड़ित एवं अपशिष्ट संग्रहक के बच्चों को पुनर्वास एवं स्पांसरशिप का लाभ मिलेगा | इस अभियान के तहत नागरिकों से अपेक्षा है कि वे किसी चौक चौराहों या शहर के किसी स्थान में भिक्षावृत्ति,सी

बाल श्रम, नशा पीड़ित एवं अपशिष्ट संग्रहक के बच्चों को देखे जाने पर चाइल्ड लाइन नंबर 1098 पर अवश्य सूचना देवें | जिससे रायपुर ऐसे बच्चों के लिए सुरक्षित भविष्य का शहर बन सके |


- Advertisement -
  • nimble technology
[td_block_social_counter facebook="https://www.facebook.com/Adiniwasi-112741374740789"]
Latest News

बालको मेडिकल सेंटर द्वारा आयोजित किया जाएगा द्वितीय बीएमसी छत्तीसगढ़ वार्षिक कैंसर कॉन्क्लेव-2024

रायपुर/छत्तीसगढ़ (आदिनिवासी)। मध्य भारत में ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी बालको मेडिकल सेंटर (बीएमसी) ने वार्षिक बीएमसी छत्तीसगढ़ कैंसर...

More Articles Like This