बुधवार, जुलाई 2, 2025

इन ट्रेनों में डीजल टैक्स लगा सकता है रेलवे, 50 रुपये तक बढ़ जाएंगे टिकटों के दाम!

Must Read

डीजल ट्रेन (Diesel Train) में सफर करते हैं तो यह खबर काम की है. लंबी दूरी की डीजल ट्रेनों का किराया बढ़ाए जाने की संभावना है. पूरे देश में रेलवे लाइनों का अभी बिजलीकरण नहीं हुआ है. लिहाजा कई रूट पर डीजल गाड़ियां चलती हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि तेल की बढ़ती कीमतें ट्रेन टिकट को भी महंगा कर सकती हैं. एक टीवी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि डीजल गाड़ियों की टिकट पर 15 अप्रैल से अतिरिक्त चार्ज वसूला जा सकता है. हालांकि इस बारे में अभी कोई सरकारी बयान या फैसला सार्वजनिक नहीं हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रेलवे (Indian Rail) टिकटों की कीमतें (Train Fare) बढ़ाने पर विचार कर रहा है. इस बारे में जल्द कोई निर्णय सामने आएगा.

डीजल इंजन से चलने वाली ट्रेनों के टिकट पर हाइड्रोकार्बन चार्ज या डीजल टैक्स लगाने पर विचार किया जा रहा है. रेलवे बोर्ड की योजना 10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक हाइड्रोकार्बन सरचार्ज या डीजल टैक्स लगाने की है. यह चार्ज उन ट्रेनों पर लगाया जाएगा जो अपनी पूरी यात्रा के दौरान आधे के करीब डीजल लोकोमोटिव या इंजन पर चलती हैं. जिन रूटों का पूरी तरह से बिजलीकरण नहीं हुआ है, उन रूटों पर डीजल इंजन से ट्रेनें चलाई जाती हैं. इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड डीजल टैक्स या हाइड्रोकार्बन सरचार्ज लगाने पर विचार कर रहा है.

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

इमरजेंसी में संघ का सरेंडर? लेखक का दावा- माफीनामों से भर गया था जेल का कनस्तर, डर से बंद हो गई थी शाखा

अथ संघ सरेंडर गाथा: आंखों देखा इमरजेंसी अध्याय संघ के संग सरेंडर की संलग्नता सनातन है, इतनी सतत और सुदीर्घ है...

More Articles Like This