खिलाड़ियों ने दिखाया साहस और कौशल, नए कीर्तिमान स्थापित किए
रायगढ़| कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में रायगढ़ स्टेडियम, बोईरदादर में आज विकासखंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में 9 से 18 वर्ष और 18 से 35 वर्ष तक की महिला खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, तवा फेंक, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग, बास्केटबाल, खो-खो, वॉलीबॉल, हॉकी और रस्साकसी जैसे विविध खेलों का आयोजन किया गया।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि आदर्श बाल मंदिर के प्राचार्य श्याम कातोरे और विशिष्ट अतिथि एबीओ डी.पी. पटेल थे। महिला खिलाड़ियों के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस प्रतियोगिता को और भी विशेष बना दिया। विकासखंड नोडल अधिकारी देवेन्द्र मिश्रा ने खेलों की समग्र जानकारी दी।
एथलेटिक्स में खिलाड़ियों का प्रदर्शन
100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में 9 से 18 वर्ष आयु वर्ग में यामिनी यादव (उर्दना) ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि तमन्ना डेविड (बाल मंदिर, रायगढ़) दूसरे स्थान पर रहीं। 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग में शशिकला (बालिका महाविद्यालय) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर दौड़ में, पूजा पटेल (सेजस कोतरा) ने 9 से 18 वर्ष आयु वर्ग में पहला स्थान हासिल किया, जबकि संजना उरांव (उर्दना) दूसरे स्थान पर रहीं।
तवा फेंक और बैडमिंटन में प्रतिस्पर्धा
तवा फेंक में 9 से 18 वर्ष आयु वर्ग में संजना उरांव (उर्दना) प्रथम स्थान पर रहीं और आंचल सारथी (कुसमुरा) दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं, 18 से 35 वर्ष की प्रतियोगिता में आशा यादव (गेरवानी) ने पहला और उष्मा पटेल (टारपाली) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में, मानसी पटेल (बाल मंदिर) ने 9 से 18 आयु वर्ग में सिंगल्स में पहला स्थान हासिल किया, जबकि सृष्टि यादव (कन्या शाला) दूसरे स्थान पर रहीं। डबल्स में, आंचल और सृष्टि यादव (कन्या शाला) ने जीत दर्ज की। 18 से 35 आयु वर्ग में उष्मा पटेल और आशा यादव ने सिंगल्स और डबल्स दोनों में पहला स्थान प्राप्त किया।
वेटलिफ्टिंग, बास्केटबॉल और खो-खो में धमाकेदार प्रदर्शन
वेटलिफ्टिंग में मानसी बघेल ने 9 से 18 आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि तमन्ना डेविड दूसरे स्थान पर रहीं। बास्केटबॉल में, दोनों आयु वर्गों में रायगढ़ की टीम ने जीत दर्ज की।
खो-खो प्रतियोगिता में उर्दना की टीम ने 9 से 18 आयु वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि सेजस कोतरा की टीम दूसरे स्थान पर रही।
वॉलीबॉल और रस्साकसी में वर्चस्व
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 9 से 18 वर्ष आयु वर्ग में कुसमुरा की टीम ने बाजी मारी। वहीं, रस्साकसी में पतरापाली की टीम ने पहला स्थान हासिल किया।
महिला खिलाड़ियों की हो रही है तारीफ
महिला खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है। आयोजन ने खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान किया और उनके आत्मविश्वास को मजबूत किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में युवतियों ने अपनी मेहनत और जुनून से अपने कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे यह आयोजन बेहद सफल रहा।