गुरूवार, नवम्बर 21, 2024

जिले में अब तक 924.0 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई दर्ज

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। जिले में 01 जून से अब तक 924.0 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 19 सितंबर तक औसत वर्षा 1071.9 मिमी हुई है। बीते 24 घण्टे में जिले में 1.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील कोरबा में 942.6 मिमी, भैंसमा में 985.8 मिमी, करतला में 956.0 मिमी, कटघोरा में 1001.2 मिमी, दर्री में 1037.6 मिमी, पाली में 756.2 मिमी, हरदीबाजार में 770.0 मिमी, पोड़ी-उपरोड़ा में 902.8 मिमी एवं पसान में 963.6 मिमी वर्षा हो चुकी है। अब तक सर्वाधिक वर्षा दर्री तहसील में दर्ज की गई है।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बलौदाबाजार अग्निकांड: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष दिलीप मिरी रायपुर से गिरफ्तार

कोरबा (आदिनिवासी)। बलौदाबाजार अग्निकांड, जिसे छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े प्रशासनिक विवादों में गिना जाता है, में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के...

More Articles Like This