कोरबा एसपी की मीडिया से मुलाकात में पुलिस-मीडिया सहयोग पर जोर
कोरबा (आदिनिवासी)। जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) राजेश कुकरेजा ने आज कोरबा प्रेस क्लब के तिलक भवन में आयोजित ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में मीडिया के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस मुलाकात में उन्होंने पत्रकारिता की भूमिका पर प्रकाश डाला और शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की।
मीडिया की भूमिका पर जोर
श्री कुकरेजा ने मीडिया को समाज का दर्पण बताते हुए कहा, “पत्रकार समाज की आवाज हैं। आपके लेखन से ऐसे मुद्दे सामने आते हैं, जो पुलिस विभाग से सीधे जुड़े होते हैं। हम इन मुद्दों को गंभीरता से लेते हैं और समय रहते कार्रवाई करते हैं।”
नवरात्रि उत्सव की सफलता
अपने 15 दिनों के कार्यकाल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “नवरात्रि के दौरान मुझे कोरबा का प्रभार मिला। मैंने खुद हर पूजा पंडाल और मंदिर का दौरा किया। मुझे गर्व है कि हमारी टीम ने उत्कृष्ट सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की, जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।”
ताज़ा हुईं पुरानी यादें
प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने भावुक होते हुए कहा, “दो दशक पहले मैं यहाँ सीएसपी था। कोरबा के पत्रकार मेरे परिवार जैसे हैं। यहाँ आना घर आने जैसा लगता है।”
समुदाय और पुलिस का सामंजस्य
उन्होंने जोर देकर कहा कि सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है। “हमें समुदाय के साथ मिलकर काम करना होगा। मीडिया इस संबंध को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।”
कार्यक्रम के अंत में, प्रेस क्लब के सदस्यों ने श्री कुकरेजा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का, नगर कोतवाल एम.बी. पटेल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
यह मुलाकात न केवल पुलिस और मीडिया के बीच संवाद का एक उदाहरण थी, बल्कि यह कोरबा में सामुदायिक सुरक्षा और सहयोग के नए युग की शुरुआत का संकेत भी थी।