बुधवार, जनवरी 21, 2026

कोरबा में सियान सदन स्वास्थ्य शिविर: 729 बुजुर्गों की मुफ्त स्क्रीनिंग, मिला निःशुल्क उपचार और सहायता

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। कोरबा जिला प्रशासन के कुशल मार्गदर्शन और सामाजिक कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत, सियान सदन कोरबा में एक वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. केशरी के नेतृत्व में यह शिविर समाज कल्याण विभाग, आयुष विभाग, और लायंस क्लब के सहयोग से वयोवृद्ध देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग भी उपस्थित रहे।

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 729 वयोवृद्ध नागरिकों और पेंशनभोगियों की स्वास्थ्य जांच की। निःशुल्क परामर्श, उपचार, और दवाइयों के साथ-साथ व्हीलचेयर, हियरिंग एड, और वॉकिंग स्टिक जैसी सहायता सामग्री भी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, स्वस्थ जीवनशैली, नियमित व्यायाम, और योग के महत्व पर विशेषज्ञों द्वारा उपयोगी सलाह दी गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केशरी ने बताया कि शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, नेत्र, दंत, नाक-कान-गला, और गठिया जैसी स्वास्थ्य समस्याओं की स्क्रीनिंग की गई। जांच में 112 नए रक्तचाप के मरीज, 121 मधुमेह के मरीज, 31 दंत रोगी, और 154 नाक-कान-गला संबंधी मरीज सामने आए। नेत्र जांच में 53 व्यक्तियों को चश्मा वितरित किया गया, जबकि 31 संभावित मोतियाबिंद मरीजों को जिला नेत्र चिकित्सा विभाग, चिकित्सा महाविद्यालय में रेफर किया गया। आयुष विभाग ने 108 मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयां प्रदान कीं।

समाज कल्याण विभाग द्वारा 16 वयोवृद्ध नागरिकों को व्हीलचेयर, 300 को वॉकिंग स्टिक, और 100 मरीजों को हियरिंग एड प्रदान किए गए। यह सहायता बुजुर्गों के जीवन को अधिक सुगम और स्वावलंबी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

यह स्वास्थ्य शिविर न केवल वयोवृद्ध नागरिकों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि सामुदायिक सहयोग और जागरूकता का भी प्रतीक है। शिविर ने बुजुर्गों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं और सहायता सामग्री प्रदान कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने में योगदान दिया।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

कोरबा शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी भर्ती: अनंतिम मूल्यांकन पत्रक जारी; दावा-आपत्ति 29 जनवरी तक

कोरबा (आदिनिवासी)। एकीकृत बाल विकास परियोजना, कोरबा (शहरी) अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की भर्ती...

More Articles Like This