शुक्रवार, जनवरी 24, 2025

09 फरवरी को एसईसीएल कोरबा मुख्यालय का घेराव: भू-धसान प्रभावितों को 03 साल से नहीं मिला फसल क्षतिपूर्ति

Must Read

माकपा ने एसईसीएल को थमाया घेराव का नोटिस
कोरबा। एसईसीएल के बलगी सुराकछार खदान के भूधसान से प्रभावित किसानों को विगत तीन वर्षों का फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रभावित किसानों ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में एसईसीएल के कोरबा महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर 9 फरवरी को कोरबा मुख्यालय घेराव का नोटिस थमा दिया है।
ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से माकपा जिला सचिव प्रशांत झा, भू विस्थापित संघ के नेता रेशम यादव, दामोदर श्याम के साथ प्रभावित किसान महिपाल सिंह कंवर, गणेश राम चौहान, सावित्री चौहान, मोहर दास, वेद कुंवर, मिथला बाई, अवधा बाई, तुलसी बाई, राम बाई, तन्हाई सिंह, चमराराम, हरी नारायण उपस्थित थे।

माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने बताया कि बलगी सुराकछार खदान के भूधसान के कारण सुराकछार बस्ती के किसानों की भूमि वर्ष 2009 से कृषि कार्य करने योग्य नहीं रह गई है। इससे किसानों को हुए भारी नुकसान को देखते हुए वर्ष 2019-20 तक का फसल क्षतिपूर्ति व मुआवजा एसईसीएल प्रबंधन को देना पड़ा है। लेकिन इसके बाद वर्ष 2020-21 से वर्ष 2022-23 तक का तीन वर्षों का मुआवजा अभी तक लंबित है।
अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा द्वारा किसानों को हुए नुकसान का आंकलन कर क्षतिपूर्ति व मुआवजा देने के लिए एसईसीएल कोरबा प्रबंधन को पत्र देने के बाद भी किसानों की समस्याओं के प्रति एसईसीएल की उदासीनता और उसकी वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों में काफी आक्रोश है।
2 जनवरी को कोरबा मुख्यालय घेराव की चेतावनी के बाद घेराव से पहले बैठक कर जनवरी माह में फसल का क्षतिपूर्ति व मुआवजा देने का आश्वाशन प्रबंधन ने दिया था लेकिन प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति व मुआवजा नहीं मिला जिससे किसानों में काफी आक्रोश है।

कोरबा महाप्रबंधक ने फरवरी में मुआवजा भुगतान की आश्वाशन किसानों को दिया है लेकिन किसानों को एसईसीएल के आश्वाशन पर भरोसा नहीं है। माकपा प्रतिनिधिमंडल के साथ उपस्थित किसानों ने महाप्रबंधक से कहा कि दस दिनों में किसानों को हुए नुकसान का क्षतिपूर्ति व मुआवजा नहीं मिला तो 9 फरवरी को एसईसीएल कोरबा मुख्यालय का घेराव किया जाएगा।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

धान खरीदी में अनियमितता: कलेक्टर की सख्त कार्रवाई, दो केंद्रों के प्रभारियों पर एफआईआर के आदेश

कोरबा (आदिनिवासी)। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत जिले के 65 धान खरीदी केंद्रों में पंजीकृत किसानों से समर्थन...

More Articles Like This