प्रारंभिक सूची प्रकाशित, दावा-आपत्ति का मौका 13 नवंबर तक!
कोरबा (आदिनिवासी)| प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिला समन्वयक, सहायक अभियंता, सहायक प्रोग्रामर, लेखापाल, सहायक ग्रेड 03, विकासखंड समन्वयक और तकनीकी सहायक के रिक्त संविदा पदों की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। अब इन पदों के लिए प्राप्त आवेदनों के परीक्षण के उपरांत प्रारंभिक सूची जारी कर दी गई है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरबा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक सूची को जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.korba.gov.in पर देखा और डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, यह सूची जिला पंचायत के सूचना पटल पर भी उपलब्ध है।
जारी की गई सूची के संबंध में अभ्यर्थियों से दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई है। अभ्यर्थी 13 नवंबर 2024 को शाम 5 बजे तक स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक के माध्यम से दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके बाद प्राप्त किसी भी माध्यम से किए गए दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किए जाएंगे। दावा-आपत्ति का प्रारूप भी जिले की वेबसाइट www.korba.gov.in पर उपलब्ध है।
यह कदम भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए किया गया है। सभी आवेदक समय पर अपने दस्तावेजों की जांच और दावा-आपत्ति प्रक्रिया में हिस्सा लें, ताकि अंतिम सूची जल्द से जल्द जारी की जा सके।