शनिवार, सितम्बर 13, 2025

प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश: एसटी-एससी वर्ग परस्पर परिवर्तनशील, नियमावली के प्रावधानों से चयन प्रक्रिया स्पष्ट

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)| कोरबा जिले के प्रयास बालक/कन्या आवासीय विद्यालय में कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए आयोजित चयन परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा के माध्यम से विद्यालय की 20 रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

24 अगस्त को आयोजित इस परीक्षा की कॉपी जांच के बाद चयन सूची और प्रतीक्षा सूची प्रकाशित की गई। परिणाम के पृष्ठ क्रमांक 10 में एक विशेष टीप दर्ज की गई है, जिसमें उल्लेख है कि —
“यदि जनरल बालिका वर्ग की सीट रिक्त रहती है, तो उसे एसटी वर्ग की मेरिट सूची से बालिकाओं को देकर भरा जाएगा।”

इस संबंध में सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरबा के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, प्रयास नियमावली 2020 के बिंदु क्रमांक 07 में स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि —

प्रवेश में एसटी और एससी वर्ग परस्पर परिवर्तनशील होंगे।

इसी तरह ओबीसी और जनरल वर्ग परस्पर परिवर्तनशील होंगे।

इसका अर्थ है कि यदि किसी एक आरक्षित वर्ग की सीट खाली रहती है, तो उसे संबंधित परिवर्तनशील वर्ग से भरा जा सकता है, ताकि कोई भी सीट रिक्त न रहे और deserving विद्यार्थियों को अवसर मिल सके।

इस व्यवस्था का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शिक्षा के अवसर अधिकतम बच्चों तक पहुंचें और कोई भी सीट खाली न रहे। आदिवासी और अनुसूचित जाति समुदायों के बच्चों के लिए यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रयास विद्यालय सामाजिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का मंच प्रदान करते हैं।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

रायपुर: आंगनबाड़ी केंद्र में बच्ची की मृत्यु, कार्यकर्ता-सहायिका बर्खास्त, पर्यवेक्षक निलंबित

रायपुर (आदिनिवासी)। कोण्डागांव जिले के मर्दापाल सेक्टर के पदेली स्कूलपारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में करंट लगने से एक मासूम...

More Articles Like This