शुक्रवार, अगस्त 29, 2025

प्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर में 102 सीटों पर प्रवेश, 18 अगस्त तक करें आवेदन

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)| शिक्षा के क्षेत्र में अवसर की तलाश कर रहे प्रतिभाशाली छात्रों के लिए खुशखबरी है। रायपुर स्थित प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 11वीं के लिए कुल 102 रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन सीटों में 35 सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) बालक विद्यालय रायपुर में और 67 सीटें अनुसूचित जाति (SC) कन्या विद्यालय रायपुर में उपलब्ध हैं।

18 अगस्त तक करें आवेदन

आदिवासी विकास विभाग, कोरबा के अनुसार, इन सीटों की पूर्ति के लिए 18 अगस्त 2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएं निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां

पात्र-अपात्र सूची का प्रकाशन: 21 अगस्त 2025

प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि: 23 अगस्त 2025

प्राक्चयन परीक्षा: 25 अगस्त 2025, समय — प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक

परीक्षा केंद्र:

प्रयास बालक आवासीय विद्यालय, सड्डू, रायपुर

प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय, गुढ़ियारी, रायपुर

परीक्षा परिणाम घोषणा: 28 अगस्त 2025

शिक्षा के माध्यम से भविष्य संवारने का मौका

प्रयास आवासीय विद्यालय, छत्तीसगढ़ सरकार की एक विशेष पहल है, जिसका उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासित वातावरण और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सशक्त तैयारी उपलब्ध कराना है। यहां चयनित विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा, आवास, भोजन और आवश्यक शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं।

कैसे प्राप्त करें अधिक जानकारी

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, कोरबा से संपर्क कर सकते हैं।

यह अवसर न केवल शिक्षा प्राप्त करने का है, बल्कि जीवन में नई दिशा पाने का भी है। समय पर आवेदन कर योग्य छात्र-छात्राएं इस सुनहरे मौके का लाभ अवश्य उठाएं।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बस्तर बाढ़ त्रासदी: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिए सख्त निर्देश – हर पीड़ित तक पहुँचे राहत, प्रशासन चौकन्ना रहे

रायपुर/बस्तर  (आदिनिवासी) | बस्तर संभाग में हाल की भीषण बाढ़ से प्रभावित परिवारों की पीड़ा को कम करने के...

More Articles Like This