रायगढ़ (आदिनिवासी)। योग्य अभ्यर्थियों और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार के निर्देशानुसार आगामी 11 अगस्त को प्रातः 10 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई), रायगढ़ में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा।
इस कैंप में निजी प्रतिष्ठान एमएसपी जामगांव, श्री बजरंग मोटर्स प्रा. लि. एवं शांकम्भरी स्टील प्रा. लि. रायगढ़ में रिक्त अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि और समय पर आईटीआई, रायगढ़ में उपस्थित होकर आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अन्य विस्तृत जानकारी एवं पात्रता मानदंड के लिए अभ्यर्थी सीधे आईटीआई रायगढ़ से संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन ने अधिक से अधिक युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।